हरियाणा फैमिली आईडी 2025 में कैसे बनाएं. Haryana Family ID. लाभ, उद्देश्य व डॉक्यूमेंट।

हरियाणा फैमिली आईडी कैसे बनाएं. Haryana Family ID. लाभ, उद्देश्य व डॉक्यूमेंट।

पोस्ट की सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र (PPP Haryana) – Apply, Documents, Eligibility & Status

नमस्कार दोस्तों, आज हम एक नई जानकारी लेकर आए हैं जिसका नाम है Parivar Pehchan Patra (PPP Haryana)। यह योजना इन दिनों हरियाणा में काफी चर्चा में है। हरियाणा फैमिली आईडी  हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य राज्य के सभी परिवारों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करना है।

इस Haryana Family ID (PPP Haryana) से सरकार को न केवल परिवारों का सही डेटा मिलेगा, बल्कि प्रदेश की सभी योजनाओं का लाभ भी सीधे पात्र परिवारों तक पहुँच सकेगा।

इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे:

  • हरियाणा परिवार पहचान पत्र अप्लाई करने की प्रक्रिया

  • PPP Haryana बनवाने के लिए जरूरी Documents

  • Eligibility (पात्रता)

  • Family ID का Status Check और Download करने का तरीका

  • साथ ही जानकारी कि कैसे आप Haryana Parivar Pehchan Patra Form Online भर सकते हैं

तो बने रहिए हमारे साथ और इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना क्या है? – Online PPP Haryana कैसे बनवाएं

Parivar Pehchan Patra Yojna (PPP Haryana) का शुभारंभ हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा किया गया है। इस योजना के तहत हरियाणा के लगभग 54 लाख से अधिक परिवारों को शामिल किया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के सभी परिवारों का पूरा डेटा डिजिटल माध्यम से रिकॉर्ड किया जा सके।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Haryana Family ID) बनने के बाद प्रदेश की विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ हर परिवार को आसानी से मिल सकेगा, क्योंकि इसमें परिवार के हर सदस्य की पूरी जानकारी दर्ज होती है।

यह PPP Haryana ID Card बिल्कुल आधार कार्ड की तरह होगा, जिसमें परिवार की पहचान के लिए 8 अंकों का यूनिक नंबर दिया जाएगा। इस नंबर से परिवार की सभी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी और लाभ एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध होंगे।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र शुरू करने का उद्देश्य

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने Parivar Pehchan Patra (PPP Haryana) योजना की शुरुआत इसलिए की ताकि राज्य के सभी परिवारों का रिकॉर्ड सुरक्षित और डिजिटल माध्यम से उपलब्ध हो सके।

पहले परिवारों का डेटा कागजों में रखा जाता था जो जल्दी खराब हो जाता था और उसे सुरक्षित रखना भी मुश्किल होता था। इसी समस्या को हल करने के लिए हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के जरिए सभी परिवारों के डाटा का डिजिटलीकरण (Digitization) शुरू किया है।

मेरा परिवार (ppp) पोर्टल पर ऑनलाइन फॅमिली आईडी कैसे बनवाएं?  

हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र ऑनलाइन बनाने के लिए एक पोर्टल meraparivar.haryana.gov.in Portal की शुरुआत की है। फ़िलहाल अब यह परिवार पहचान पत्र कार्ड आपके नजदीकी सरकारी स्कूल कैंप और CSC / अटल केंद्रों पर बनाये जा रहे है।

स्कूल में यह कार्य स्कूल टीचर को दिया गया है। और जल्द ही csc ऑपरेटर भी जगह जगह इसके कैंप लगाएगे। इन केंद्रों पर जाकर आप अपना परिवार पहचान कार्ड नया बनवा सकते है। और अपने परिवार की गलत जानकारी को अपडेट भी करा सकते है।

परिवार पहचान पत्र बनवाने के लाभ, फायदे और विशेषता – Haryana Parivar Pehchan Patra benefits in Hindi.

Haryana Family Id Card बनवाने के Fayde. Online Application for Privar Phchan Patr (PPP Haryana )

1.

हरियाणा परिवार पहचान पत्र (PPP Haryana) के फायदे और लाभ

हरियाणा राज्य की मनोहर सरकार ने परिवार पहचान पत्र (Family ID Haryana) बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसके जरिए राज्य के परिवारों को कई फायदे और लाभ मिलेंगे। आइए जानते हैं:

  1. परिवार समूह की सरकारी पहचान (Family ID):
    परिवार पहचान पत्र एक सरकारी फैमिली आईडी के रूप में काम करेगा, जिससे यह आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि परिवार में कितने सदस्य हैं।

  2. 54 लाख परिवारों को शामिल किया गया:
    इस योजना के तहत हरियाणा के लगभग 54 लाख परिवार शामिल हैं। इनमें से 46 लाख परिवार सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना लिस्ट (SECC) में पहले से शामिल हैं। बाकी परिवारों को भी धीरे-धीरे जोड़ा जा रहा है।

  3. भ्रष्टाचार पर रोक:
    परिवार पहचान पत्र बनने से डुप्लीकेट राशन कार्ड और आधार कार्ड जैसी समस्याओं पर अंकुश लगेगा।

  4. SECC परिवारों के लिए भी अवसर:
    सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना लिस्ट में पहले से शामिल परिवार भी PPP Haryana Family ID के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  5. यूनिक फैमिली आईडी नंबर:
    हर परिवार को आधार कार्ड की तरह एक यूनिक 8 अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर दिया जाएगा, जैसे: 1AAA1111। इसमें परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर भी अपडेट होंगे।

  6. पूरा परिवारिक डेटा एक जगह:
    इस आईडी में परिवार के मुखिया से लेकर सभी सदस्यों के नाम दर्ज होंगे। साथ ही यह पहचान पत्र परिवार के सभी आधार कार्ड से लिंक होगा।

  7. पेंशन योजनाओं से जुड़ाव:
    बुढ़ापा पेंशन (Old Age Samman Allowance), विकलांग पेंशन (Disability Pension) और विधवा पेंशन (Widow Pension) जैसी योजनाएं अब केवल परिवार पहचान पत्र के जरिए ही ऑनलाइन होंगी।

  8. सरकारी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य:
    राज्य के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कर्मचारियों को भी PPP Haryana Family ID बनवाना जरूरी है। ऐसा न करने पर उन्हें वेतन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Haryana Parivar Pehchan Patra या FAMILY ID बनवाने के दस्तावेज़ और पात्रता । 

परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट और पात्रता इस प्रकार है। || Online Haryana Family Id Card Banwane Me Lgne Wale Document. |

  • पात्रता (Eligibility):

    • आवेदक परिवार हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।

    • परिवार के सभी सदस्यों के वैध पहचान दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।

    📌 जरूरी दस्तावेज़ (Required Documents for PPP Haryana):

    1. परिवार का मोबाइल नंबर

    2. परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड

    3. पहचान दस्तावेज जैसे – राशन कार्ड, वोटर आईडी

    4. परिवार की पासपोर्ट साइज फोटो

    5. परिवार में जिनके भी बैंक अकाउंट हैं, उनकी कॉपी

    6. पैन कार्ड

    7. 10वीं की मार्कशीट (यदि संभव हो तो)

    8. छोटे बच्चों के लिए – आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र

    9. परिवार के सभी सदस्यों के बैंक खाता नंबर

Haryana Parivar Pehchan Patra महत्त्वपूर्ण तथ्य।

 आर्टिकल का नाम हरियाणा परिवार पहचान पत्र ( Family id Haryana)
इसके द्वारा शुरू की गई हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
परिवार पहचान पत्र घोषणा की तारीख 2 जनवरी 2019
ऑफिसियल वेबसाइट meraparivar.haryana
लाभार्थी हरियाणा राज्य के नागरिक
उद्देश्य हरियाणा की सभी योजना को इससे से जोड़ना ताकि योजना में पारदर्शिता आ सके।
टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 एवं 1800-180-2060

PPP Haryana Family ID बनवाते समय ध्यान रखने योग्य बातें

परिवार पहचान पत्र (PPP Haryana Family ID) बनवाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यदि आप शुरू में ही सही जानकारी भरेंगे तो बाद में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी।

📌 जरूरी सावधानियाँ:

  1. डॉक्यूमेंट के अनुसार ही डिटेल भरें

    • Family ID बनवाते समय जो भी जानकारी (Data/Details) आप भरें, वह आपके मूल दस्तावेज़ों से मेल खानी चाहिए।

    • उदाहरण: आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं की मार्कशीट आदि।

  2. सर्टिफिकेट्स से मिलान करके जानकारी डालें

    • आपकी डिटेल्स 10वीं की सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र और अन्य पहचान पत्र से मेल खानी चाहिए।

    • ऐसा करने से आपको भविष्य में हरियाणा सरकारी योजनाओं, कॉलेज एडमिशन, मूल निवास प्रमाण पत्र, सक्षम योजना फॉर्म आदि के लिए आवेदन करते समय कोई समस्या नहीं होगी।

  3. सभी जानकारी एक बार में सही भरें

    • Family ID बनाते समय किसी भी कॉलम को खाली न छोड़ें।

    • क्योंकि Family ID में गलती सुधारने (Edit) का केवल दो बार ही मौका मिलता है।

    • अगर आप अधूरी जानकारी देंगे और बाद में एडिट करेंगे तो आपके पास बदलाव का अवसर जल्दी खत्म हो जाएगा।

परिवार पहचान पत्र हरियाणा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Haryana Family ID Online Apply

फैमिली आईडी (Family ID) ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के लिए व्यक्ति का हरियाणा निवासी होना जरूरी है। अगर आप हरियाणा निवासी हैं और हरियाणा राज्य की परिवार पहचान पत्र (PPP Haryana Family ID) योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया अपनाएँ।

कहाँ बनवा सकते हैं Family ID?

आप अपने जिले या गाँव में इन स्थानों पर जाकर परिवार पहचान पत्र (Family ID Card) बनवा सकते हैं:

  • तहसील कार्यालय

  • डिजिटल सेवा केंद्र (CSC)

  • अटल सेवा केंद्र

  • जिले का ब्लॉक कार्यालय

  • नजदीकी सरकारी स्कूल

इन केंद्रों पर जाकर आप आसानी से अपनी PPP Haryana Family ID Online Apply कर सकते हैं और परिवार पहचान पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

PPP या फ़ैमिली आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन? | Family Id Card Kaise Download Kare

दोस्तों, यदि आपने भी हरियाणा परिवार पहचान पत्र (PPP Haryana Family ID) बनवाने के लिए अपने डॉक्यूमेंट तहसील, नगर पालिका या गाँव में बने सरल केंद्र पर जमा करवाए हैं और अब यह चेक करना चाहते हैं कि आपकी फैमिली आईडी बनी भी है या नहीं, या उसमें कोई गलती हुई है, तो आप इसे आसानी से ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

Family ID Download करने के फायदे

परिवार पहचान पत्र को डाउनलोड करने के लिए अब आपको अपने नजदीकी साइबर कैफ़े या CSC सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है। आप खुद भी घर बैठे अपनी Family ID Download कर सकते हैं।

कैसे करें Family ID Download?

  • किसी भी परिवार सदस्य के आधार कार्ड नंबर से लॉगिन करें।

  • अपनी परिवार पहचान पत्र आईडी (PPP ID) चेक करें।

  • आसानी से अपना Family ID Card Download कर लें।

  • साथ ही आप अपनी फॅमिली आईडी का नंबर भी देख सकते हैं।

इस तरह आप घर बैठे ही बिना किसी दिक़्क़त के अपनी PPP Family ID Online डाउनलोड कर सकते हैं।

परिवार पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे देखें? | ऑनलाइन फॅमिली आईडी कैसे चेक करें?

अगर आप अपनी Qr Code वाली Family ID डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Download PPP Family ID Haryana By QR Code

  1. सबसे पहले meraparivar वेबसाइट पर जाएं।

  2. मेनू टैब में दिए गए होम पेज पर जाकर Login पर क्लिक करें।अब Citizen Login पर क्लिक करें।

  3. अब आपके सामने एक मैसेज आएगा – Do you know Parivar Pehchan Patra (Family ID)?

    • अगर आपके पास Family ID Number है तो YES पर क्लिक करें।

    • अगर आप आधार कार्ड से Download करना चाहते हैं तो NO पर क्लिक करें और अपना Aadhaar Number डालकर Search करें।

  4. अब आपकी फॅमिली आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।

  5. OTP डालकर Verify OTP पर क्लिक करें।

  6. इसके बाद आपकी Haryana Parivar Pehchan Patra (PPP Family ID) की सारी डिटेल्स आपके सामने QR Code सहित ओपन हो जाएगी।

  7. अब ऊपर दिए गए Print Button पर क्लिक करके अपना हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Family ID Card) डाउनलोड कर सकते हैं।

परिवार पहचान पत्र ऑनलाइन अपडेट कैसे करें?  – update Parivar Pehchan Patra HARYANA ONLINE.

अगर आपका भी परिवार पहचान पत्र बन गया है और उसमे किसी भी प्रकार की कोई गलती है। तो उसको अपडेट या Family id में Online Correction करने के लिए आपको दो चांस मिलते है जिनका उपयोग कर आप घर पर स्वयं भी Online Ppp में Correction कर सकते है।

यदि आपके दोनों चांस खत्म हो जाते है तो आपको अपने नजदीकी डिजिटल सेवा केंद्र, अटल सेवा केंद्र, जिले के ब्लॉक में जाना होगा। वह ऑपरेटर meraparivar.haryana.gov.in वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन लॉगिन कर।

आपकी फैमिली आईडी डाल कर आपके डाटा को अपडेट कर देगा। इस प्रकिया के दौरान आपके मोबाइल नंबर पर एक ONE TIME PASSWORD आएगा। update family id details.

हरियाणा परिवार पहचान पत्र में हम क्या क्या अपडेट करवा सकते है। Update Family id Haryana.

हरियाणा परिवार पहचान पत्र में हम क्या क्या अपडेट करवा सकते है।

Family id में Online Correction करने के लिए आपको दो चांस मिलते है जिनका उपयोग कर आप घर पर स्वयं भी Online Ppp में Correction कर सकते है। यदि आपके दोनों चांस खत्म हो जाते है तो आपको अपने नजदीकी डिजिटल सेवा केंद्र, अटल सेवा केंद्र, जिले के ब्लॉक में जाना होगा। वहां पर आप निचे दी गई डिटेल्स में सुधार करवा सकते है। जो की इस प्रकार है।

  1. Date of Birth में सुधार:- यह ऑप्शन अभी आया है जिसमे आप केवल एक बार ही अपनी जन्म तिथि को बदलवा सकते है। इसके लिए आपको Date of Birth Upload करना आवश्यक है।
  2. Mobile Number:- कई बार ऐसा होता है की जो हमारी फॅमिली आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट होते है। वो हमारे नहीं होते। ऐसे में उस फ़ोन नंबर को बदलने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। और जो otp आएगा वो आपके आधार रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। न की जो फॅमिली आईडी में है उन पर।
  3. Mother First Name / Last Name और Father First Name/ Last Name :- को बदलवाने के लिए अभी किसी भी प्रकार के दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है केवल otp Verify के जरिए इनमे Changement हो जाती है।
  4. Income में सुधार:- हमारी जो फॅमिली आईडी में जो इनकम Persent time है उसको हम कम नहीं कर सकते परन्तु उसे बढ़ा सकते है। PPP में Income कम करने का अभी तक ऐसा कोई ऑप्शन नहीं आया है।
  5. Marital Status:- Marital Status को Change करने के लिए आपको Marriage Certificate Upload करना होता है।
  6. Name:- यदि आपको Parivar Phchan Patra में स्वयं का नाम बदलवाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड में नाम बदलवाना होता है। उसके बाद आप आसानी से अपना नाम बदलवा सकते है।
  7. इसके आलावा आप अपनी Qualification, Engagement, Caste Category और Bank Account व Ifsc Code Change कर सकते है। हमे इन सब के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट और एक otp की आवश्यकता होती है।

Haryana parivar pehchan patra का status check कैसे करे Online ?

Haryana Family id Online Status Check :-  हरियाणा फैमिली आईडी का ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आपको सरल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट का चयन करना होगा। वहां पर जाकर आपको ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करना है। आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी। उसमे आप अपने फैमिली आईडी रेफेरेंस नंबर डालकर स्टेटस चेक कर सकते है।

Haryana Family id Merge System क्या होता है।

Parivar Phchan Patra Merge System आपको एक उदाहरण के तहत समझाते है। जैसे की लड़की की शादी होने के बाद जब वह अपने घर को छोड़कर अपने ससुराल में रहने लग जाती है। ऐसे में लड़की का नाम घर की फॅमिली आईडी से Transfer कर उसके ससुराल वालों की Family id में जोड़/ मिला दिया जाता है। जो की Merge System के तहत होता है।

Family id को Merge या ट्रांसफर करते समय क्या सावधान बरते ?

  1. अपने नाम को दूसरी फॅमिली आईडी में ट्रांसफर करते समय अपनी सभी जानकारी एक बार अवश्य चेक करे ले।
  2. अगर आपको अपनी family id के अंदर कुछ चेंज करना है तो पहले आप जिस family id के अंदर है। उसी फॅमिली आईडी के अंदर चेंज कर ले।
  3. क्योकि जब आप अपनी फॅमिली आईडी से दूसरी फॅमिली आईडी में नाम ट्रांसफर या मर्ज कर लेते है तो आप अपनी फॅमिली आईडी में edit या कोई भी सुधार नहीं कर सकते है।
  4. इसलिए फॅमिली आईडी से अपने नाम को दूसरी फॅमिली आईडी में ट्रांसफर करते समय इन बातों का अवश्य ध्यान रखे।

Haryana Parivar Pehchan Patra (PPP Haryana) – FAQ

Q1. हरियाणा परिवार पहचान पत्र (PPP Haryana) क्या है?

Ans: परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य हरियाणा राज्य के सभी परिवारों का डिजिटल रिकॉर्ड बनाना है। इसके जरिए परिवारों को राज्य की सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।

Q2. PPP Haryana योजना कब और किसने शुरू की थी?

Ans: इस योजना की घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा 2 जनवरी 2019 को की गई थी।

Q3. Haryana Family ID कौन बनवा सकता है?

Ans: हरियाणा का मूल निवासी परिवार, जिसके पास सभी आवश्यक पहचान दस्तावेज उपलब्ध हैं।

Q4. PPP Haryana Online Apply कैसे करें?

Ans: आप meraparivar.haryana.gov.in पोर्टल पर जाकर या फिर CSC/अटल केंद्र और सरकारी स्कूलों में जाकर Family ID के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q5. Family ID Download कैसे करें?

Ans:

  • meraparivar वेबसाइट पर जाएँ।

  • Citizen Login करें।

  • Family ID Number या Aadhaar Number डालें।

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे Verify करें।

  • अब आपकी Family ID QR Code सहित ओपन हो जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

Q6. PPP Haryana में Correction (Update) कैसे करें?

Ans:

  • परिवार पहचान पत्र में गलती सुधारने के लिए 2 मौके (chances) मिलते हैं।

  • अगर दोनों मौके खत्म हो जाएँ तो नजदीकी CSC या अटल सेवा केंद्र पर जाकर अपडेट कराया जा सकता है।

  • इसमें आप DOB, Mobile Number, Name, Income, Qualification, Caste, Bank Account, Marital Status जैसी जानकारी अपडेट कर सकते हैं।

Q7. Family ID Merge System क्या है?

Ans: जब लड़की की शादी हो जाती है और वह ससुराल में रहने लगती है, तो उसका नाम मायके की Family ID से हटाकर ससुराल की Family ID में जोड़ दिया जाता है। इसे ही Merge System कहते हैं।

Q8. Haryana Family ID Helpline Number क्या है?

Ans:

  • Helpline: 0172-3968400

  • समय: सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक (Monday to Saturday)

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट Haryana Privar Phchan Patra (Family Id Card Kaise) Banwaye Online”  अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे.

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment