गाड़ी नंबर से ऑनलाइन गाड़ी का बीमा कैसे निकालें? Check Vehicle Insurance Information (2025)
ऑनलाइन गाड़ी का बीमा गाड़ी नंबर से कैसे चेक करें? | Gadi ka Bima Kaise Check Kare | बाइक, कार का Insurance कैसे देखें? | Motorcycle Ka Bima Kaise Check Kare | Online Vahan Bima Check Mparivahan App | फोर व्हीलर गाड़ी का इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे देखें?
नमस्कार दोस्तों! 👋
आज हम फिर हाज़िर हैं एक नए लेख के साथ। इस लेख में हम आपको “ऑनलाइन गाड़ी का बीमा (Insurance) चेक करने का तरीका” बताएंगे।
आज के इंटरनेट जमाने में भी बहुत से लोग अपनी गाड़ी — चाहे कार हो, बाइक, मोटरसाइकिल, ट्रक या कोई भी वाहन — उसका इंश्योरेंस या तो करवाते ही नहीं, और अगर करवाते भी हैं तो अक्सर बीमा की वैधता (Validity) भूल जाते हैं।
👉 ऐसे में जब वाहन का बीमा खत्म हो जाता है, तो लोगों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।
जिन लोगों को ऑनलाइन गाड़ी का बीमा (Insurance) कैसे चेक करें यह नहीं पता, उन्हें अब कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है। बस हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आप घर बैठे अपने Vehicle Insurance Validity को आसानी से चेक कर सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं —
मोटरसाइकिल, कार या किसी भी गाड़ी का इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें?
ऑनलाइन गाड़ी का बीमा चेक कैसे करें
ऑनलाइन गाड़ी का बीमा (Insurance) चेक करने से पहले आपको यह जान लेना ज़रूरी है कि भारत में हर इंजन से चलने वाले वाहन का इंश्योरेंस कराना कानूनी रूप से अनिवार्य है।
👉 अगर आपने अपनी गाड़ी, बाइक या कार का इंश्योरेंस नहीं कराया है, तो आपको भारी आर्थिक नुकसान और कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।
हर वाहन के इंश्योरेंस की एक वैलिडिटी तारीख (Validity Date) होती है। कई बार लोग इस तारीख को भूल जाते हैं और समय पर इंश्योरेंस रिन्यू (Renew) नहीं कर पाते। इसी वजह से दुर्घटना या चेकिंग के समय उन्हें दिक्कत झेलनी पड़ती है।
✅ इसलिए यह बहुत ज़रूरी है कि आप समय-समय पर अपनी गाड़ी — चाहे दोपहिया (Bike, Scooter) हो या चारपहिया (Car, Jeep, Truck) — का Insurance Status और Validity Date ऑनलाइन चेक करते रहें।
इससे आपको समय रहते इंश्योरेंस खत्म होने की जानकारी मिल जाएगी और आप बिना किसी परेशानी के इसे रिन्यू कर पाएंगे।
वाहन का बीमा (Insurance) करवाना क्यों ज़रूरी है?
अगर आपके पास अपनी कार या बाइक का इंश्योरेंस (बीमा) है, तो यह आपको किसी भी हादसे की स्थिति में होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाता है।
👉 मान लीजिए, आपकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है और उसमें किसी अन्य व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। ऐसे में बीमा कंपनी (Insurance Company) पीड़ित परिवार को मुआवज़ा देती है। इस तरह गाड़ी का इंश्योरेंस न केवल कानूनी सुरक्षा देता है, बल्कि दुर्घटना के समय आपको आर्थिक क्षति से भी बचाता है।
✅ भारत में सभी इंजन से चलने वाले वाहनों के लिए थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance) करवाना कानूनी रूप से अनिवार्य है। यह बीमा सड़क पर चलते समय दूसरों को हुए नुकसान की भरपाई करता है।
ऑनलाइन गाड़ी का बिमा (Insurance) चेक करने के पांच तरीके
Check Vehicle Insurance with 5 Methods
अपनी कार, गाड़ी, स्कूटी या मोटरसाईकल का बीमा चेक करने के लिए आप इन पांच तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:
-
VAHAN Portal के द्वारा
-
mParivahan App की मदद से
-
इंश्योरेंस कंपनी अथवा ब्रांच ऑफिस से संपर्क करके
-
आरटीओ (RTO) ऑफिस में जाकर
-
IIB पोर्टल की सहायता से
Vaahan Portal से ऑनलाइन गाड़ी का बीमा चेक करें? Check vehicle insurance on Vaahan Portal
वाहन पोर्टल की मदद से ऑनलाइन वाहन का बीमा देख सकते है। परिवहन मंत्रालय ने Vaahan Portal की सुविधाओं को ऑनलाइन कर दीया है ताकि वाहन के बीमा की वैलिडिटी का पता लगाया जा सके। यह तरीका हम आपको इस प्रकार बताने वाले है:-
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या कंप्यूटर के इंटरनेट ब्रॉउजर में जाकर उस में Vaahan Portal Search करना है।
- सर्च करने के बाद आपके सामने सर्च रिजल्ट के अंदर आपको Vahan National Register e-Serices वाले Link पर क्लीक करना है।
- क्लिक करने पर आपके सामने Vahal Portal का Home Page खुल जाएगा। अब आपको यहां दिए गए Main Menu मे “Know your vehicle details”दिखाई देगा, आपको इस लिंक पर क्लीक करना है।
- फिर आगे आपके सामने Citizen Login करने का ऑप्शन आएगा आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। अगर आपका मोबाइल नंबर पहले ही Vaahan Portal पर रजिस्ट्रेशन है तो आपको नेक्स्ट के बटन पर टैप करना होगा।
- अगर आपका मोबाइल नंबर Vaahan Portal पर रजिस्टर नहीं है तो आपको Create account का बटन दबाना होगा।
>Vaahan Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?<
- Vaahan Portal पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको Create Account वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है।
- click करने पर आपके सामने New user Registration का पेज Open होगा। जिसमे आपको अपने Mobile Number or Gmail id डालकर Generate Otp पर क्लीक करना है।
- अब आपके सामने एक पॉप विंडो ओपन होगी। जिसमे आपको अपने Mobile Number व gmial id पर आए हुए otp डालकर निचे दिए गए Verify वाले ऑप्शन पर क्लीक करके Verify कर लेना है।
- इसके बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा जिसमे आपको User Name or Password बनाने है इसके बाद आपको save पर क्लीक करना है।
- Save पर क्लीक करने के बाद Vaahan Portal पर Citizen Registration successful हो जाएगा। आपको निचे दिए गए Backt to Login पर क्लीक करना है।
वाहन पोर्टल की मदद से ऑनलाइन वाहन का बीमा कैसे देखे?
- अब आपके सामने फिर Citizen Login का होमपेज ओपन हो जाएगा।
- जिसमे आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके Next पर क्लीक करने के बाद अपने पासवर्ड दर्ज करने है। फिर Continue पर क्लीक कर करना है।
- अब आपके सामने Vehicle Registration Status का डेशबोर्ड ओपन हो जाएगा। जिसमे आपको सबसे पहले अपनी गाड़ी के Registration Number दर्ज करके निचे दिए बॉक्स में कैप्चा कोड डालकर Vahan Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Vahan Search पर क्लिक पर आपके सामने गाड़ी का बिमा (Insurance) Details Open हो जाएगी। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
- यह जानकारी इस प्रकार है:–
-
- कार का रजिस्ट्रेशन नंबर
- कार का मॉडल और कंपनी का नाम
- ईंधन (Fuel) का प्रकार
- RTO आफिस का क्षेत्र
- गाड़ी मालिक का नाम
- रजिस्ट्रेशन की तारीख
- Fitness/REGN की अंतिम तारीख और MV Tax (मोटर व्हीकल टैक्स) के भुगतान का स्टेटस। MV Tax को सामान्य भाषा में Road Tax भी कहा जाता हैं।
- Insurance Validity (इंश्योरेंस खत्म होने की डेट ) और PUCC (Vehicle Pollution Certificate) की Validity।इसका स्क्रीनशॉट आप निचे फोटो में देख सकते है:-
mparivahan app द्वारा मोबाइल फ़ोन से गाड़ी का बिमा (Insurance) कैसे चेक करें?
आप अपने मोबाइल की मदद से mParivahan App को डाउनलोड करके अपनी गाड़ी का ऑनलाइन गाड़ी का बीमा चेक कर सकते है। परिवहन मंत्रालय ने बीमा चेक करने की सुविधा को मोबाइल और कंप्यूटर की जरिये Online कर दिया है। जिसके जरिये आप Vehicle insurance की Validity तारीख को इस प्रकार से देख सकते है:-
- आप अपने मोबाइल को ओपन कीजिये तथा Google play store पर जाये और mParivahan App को install कर लीजिये।
- App Install होने के बाद MParivahan App को open कीजिये। यदि आपने पहले से mParivahan पर Login Account बना रखा है तो Mobile Number डालकर Continue बटन पर क्लीक करे। अन्यथा पहले mobile number डालकर अपना Account Create करें।
- अब आपको जिस भाषा में जानकारी लेनी है उस भाषा को Select कीजिये। फिर Continue के बटन पर क्लिक कर दीजिये।
- इस तरह से आप mParivahan App पर Sign in हो जायेगे। (इसके बाद आप कोई भी वाहन लगा लो उसका RC नंबर डालकर उसके रजिस्ट्रेशन तथा इंश्योरेंस से जुड़ी जितनी भी डिटेल्स है उसको देख सकते है।)
- Sign in होने के बाद आपके सामने एक Dashboard खुल जायेगा .इसमें आपको RC Dashboard सेलेक्ट करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
- RC सेलेक्ट करने के बाद आप जिस भी गाड़ी गाड़ी का बिमा निकालना चाहते है। उसका Rc Number ( Registration Number ) Search Bar (Enter Rc Numbet to get details) में एंटर करना है।
गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे चेक करे हुआ है या नहीं।
- और इसके बाद दाहिने तरफ आपको Search का icon दिखाई देगा, इस पर आपको क्लीक करना है।
- आपके मोबाइल Screen पर आपके वाहन से जुडी जितनी भी जानकारी है वह सब आपके सामने आ जायेगी।
इस डिटेल्स में आपको निम्नलिखित जानकारियां देखने को मिलेगी, जैसे की:-
- गाड़ी के मालिक का नाम।
- रजिस्ट्रेशन करने वाला RTO कार्यालय का नाम।
- वाहन की कैटेगरी।
- RC का स्टेटस (एक्टिव हुआ है कि नहीं हुआ )
- ईंधन का प्रकार (Petrol/Diesel)
- गाड़ी की वैलिडिटी।
- गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की तारीख।
- गाड़ी का बीमा खत्म होने की तारीख।
IIB PORTAL की सहायता से ऑनलाइन गाड़ी का बीमा चेक करे?
भारत में वाहनों से संबंधी जितनी भी जानकारी है उसकी जाँच करने के लिए एक संस्था IRDAI ( (Insurance Regulatory and Development Authority of India) ने सभी वाहनों के बिमा से जुडी Details को Save करने के लिए एक पोर्टल बनाया है जिसका नाम है:- IIB मतलब Insurance Information Bureau इसके जरिये आप अपने वाहन का Insurance Policy का Status चेक कर सकते है तथा एक्सीडेंट से संबधित डिटेल भी देख सकते है। इस IBB पोर्टल पर आप 1 April 2010 के बाद से रजिस्टर्ड हुए वाहनों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। और, किसी एक email id और फोन नंबर पर ज्यादा से ज्यादा 3 बार ही इंश्योरेंस संबंधी डिटेल मिल सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है:-
- इसके लिए सबसे पहले आपको आईआईबी की वेबसाइट पर जाना है। आप इस लिंक पर क्लीक करके भी वेबसाइट पर जा सकते है। :- iib.gov.in
- Link पर क्लीक करने पर आपके सामने आईआईबी वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- होम पेज पर ही आपको थोड़ा निचे स्क्रॉल करने पर QUICK LINKS लिखा दिखाई देगा। उस विकल्प के अंदर आपको V-Sewa का लिंक दिखाई देगा। उसी पर आपको क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने (Accident Vehicle Information Retrieval System) नाम का एक फॉर्म खुल जाएगा।
- उस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा। पूछी गयी जानकारिया इस प्रकार है:-जैसे की Name, Email id, Moblie Number, Address, Reg.No, Accident Date, Accident Place आदि जानकारियों को भर देना है।
- फिर लास्ट में आपको security ‘Captcha’ code डालकर Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
- सारी डिटेल्स भरने के बाद आपके सामने Gadi के insurance policy से जुडी डिटेल्स आ जाएगी।
- इस प्रकार से आप iib पोर्टल के जरिये अपनी कार का इंश्योरेंस चेक कर सकते है।
बीमा कंपनी अथवा ब्रांच आफिस जाकर गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें?
बीमा कम्पनी के पास आपके वाहन का इंश्योरेंस सेफ रहता है आप अपने वाहन की बीमा डिटेल्स उस कंपनी से ले सकते है जिस कंपनी से आपने इंश्योरेंस करवाया है बीमा कंपनी से आप अपने वाहन की जानकारी को दो तरीको से जान सकते है-
कस्टमर केयर पर कॉल करके – Call to Customer Care.
बहुत सी बीमा कंपनियां ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए SMS, Email, or Toll Free Number से उनकी मदद कर रही है। आप कंपनी को कॉल करके भी अपनी गाड़ी की डिटेल्स ले सकते है इसके लिए आपको कंपनी वालो को अपनी गाड़ी का नंबर बताना होगा। और फिर सभी जानकारी आपको बता दी जाती है।
बीमा कंपनी के कार्यालय पर जाकर – Go to your Insurance Company’s Office.
इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय पर जाकर या फिर एजेंट (agent) से भी संपर्क कर सकते है और अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस डिटेल ले सकते है। आपको उनके द्वारा पूछी गयी सभी जानकारियों जैसे इंश्योरेंस पालिसी नंबर (policy number) व Vehicle Registration Number को सही- सही बता देना है। ताकि की आप उनसे अपनी गाड़ी के बिमा से संबधित डिटेल ले सकते है।
RTO Office से गाड़ी का बिमा (Insurance) कैसे चेक किया जा सकता है?
अगर आपको ऑनलाइन गाड़ी का बीमा चेक करना नहीं आता है तो आप ऑफलाइन तरिके से भी अपनी कार का इंश्योरेंस देख सकते है। इसके लिए आपको उसी RTO Office जाना होगा। जिस (Regional Transport Office-RTO) के कार्यलय में आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हुआ है। वहां पर आपको अपनी गाड़ी का नंबर तथा पूछी गयी डिटेल्स दे देनी है जिससे की आप अपनी गाड़ी की डिटेल्स ले सके।
गाड़ी का बिमा कैसे चेक करें? से संबंधित प्रश्न उत्तर। FAQ of Vehicle Insurance.
क्या आनलाइन गाड़ी बीमा चेक कर सकते है?
जी हां, आप ऑनलाइन माध्यम से जिस भी बिमा कंपनी का बिमा चेक करना चाहते है चेक कर सकते है। https://vahan.nic.in/
देश में कौन सा गाड़ी का बीमा करवाना अनिवार्य किया गया है?
हमारे देश में व्हीकल को सड़क पर चलाने हेतु थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य है।
हम ऑनलाइन गाड़ी बीमा कैसे चेक कर सकते हैं?
ऑनलाइन गाड़ी का बीमा चेक करने के बहुत सारे विकल्प आपको मिल जाएंगे जिनमे से महत्त्वपूर्ण कुछ इस प्रकार है। mParivahan App, Parivahan Sewa Portal, vahan.nic.in और iib.gov.in पोर्टल आदि द्वारा आप अपनी गाड़ी का गाड़ी का बीमा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
iib.gov.in पोर्टल किसके द्वारा शुरू किया गया है?
iib.gov.in पोर्टल Insurance Regulatory and Development Authority (IRDA) द्वारा शुरू किया गया है।
ऑनलाइन गाड़ी का इन्शुरन्स चेक करने के लिए कितनी चार्ज लगता है ?
ऑनलाइन व्हीकल का बिमा देखने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लगता है। यह फ्री है। आप बिमा कंपनी से कॉल करके भी अपनी गाड़ी का बिमा संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Online Vehicle Insurance संबंधित जानकारी चेक करने के लिए क्या चाहिए?
इसके लिए आपके पास व्हीकल के Registration Number होने चाहिए उसके बाद आप आसानी से Vehicle Insurance Validity Check कर सकते है।
Online Vehicle Insurance Check के लिए ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है?
व्हीकल का बिमा देखने के लिए आप निम्न वेबसाइट पर विजिट कर सकते है जो की इस प्रकार है :- parivahan.gov.in, vahan.nic.in, iib.gov.in , Mparivahan App
निष्कर्ष:-
हमने आपको पांच तरह से ऑनलाइन गाड़ी का बीमा चेक कैसे करें “2025 में – Check Vehicle Insurance Validity” करने के बारे में बताया है आपको जो तरीका अच्छा लगा आप उसका इस्तेमाल कर सकते है और अपनी कार का इंश्योरेंस चेक कर सकते है। आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी कैसी लगी। कमेंट बॉक्स में जरूर बतायेगा। धन्यवाद।
Read More :-
- ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट बुक ऑनलाइन कैसे करें।
- हरियाणा रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें?
- हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग वेटिंग चेक करें।
- लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस प्रिंट करें मिंटो में।
- कंडक्टर लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?
- Rc Book Download Online कैसे करें?
- नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर निकालें मिनटों में।
- नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे पता करे?
- Vehicle Permit Download कैसे करे?