Google Gmail id पर आने वाले अनावश्यक Spam Message Ko Kaise Roke.
Google Gmail Account पर फालतू के Emails को Kaise Disable Kare | Gmail Pr Spam Emails Ko Kaise Band Kare | Gmail Pr Spam Emails Ko Permanent Band Kaise Kare | Kisi Bhi Spam Emails Ko Gmail Pr Block Kaise Kare |
Google Gmail Account पर फालतू के Spam or Junk emails कैसे साफ करे ?
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको Gmail Account के inbox के अंदर आने वाले अनचाहे बिना काम वाले स्पैम मैसेज को डिलीट करने के साथ ही Spam unwanted emails Message को बंद करना भी बताएगे।
यदि आप भी जीमेल अकाउंट पर आने वाली फालतू मैसेज से परेशान है। तो आज के हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए। और इस समस्या से छुटकारा पाइये। तो चलिए how to stop spam emails on gmail Account in Hindi.
Gmail खाते पर Spam unwanted emails कैसे आना शुरू होते है?
दोस्तों आज इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसी वेबसाइट, सॉफ्टवेयर और मोबाइल फ़ोन एप्लीकेशन मौजद है। जिन का उपयोग करने के लिए हम से हमारा email Address माँगा जाता है। यदि हम अपना Email Address ऐसी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर में Login account create करने के लिए डाल देते है।
तो हमारे पास उन वेबसाइट मोबाइल एप्लीकेशन से संबंधित spam mails आना शुरू हो जाते है। क्योकि इन Website software or Mobile application में Login Account बनाने से हम जाने अनजाने में इन को subscribe कर लेते है।
तब हमारे जीमेल खाते में Unwanted Spam Mails आने शुरू होते है। आगे पढ़े Google Gmail Account पर फालतू emails से कैसे बचे ?
Google Gmail Account पर आने वाले Unwanted Spam Mails से कैसे बचे ?
1. हमे ऐसी वेबसाइट पर विजिट नहीं करना है। जिनमे Google Gmail Address माँगा जाता है।
2. किसी भी वेबसाइट को ओपन करने पर थोड़ी देर बाद डिस्प्ले पर Subscription pop up दिखाई देता है। जिनमे मुख्यत दो ऑप्शन आते है। Allow or Block अगर आप प्रतिदिन कुछ ऐसी वेबसाइट से जानकारी ग्रहण करते है.
जो हमारे प्रतिदिन काम आती है। जैसे Govt job, सामन्य ज्ञान या कोई बिजनेस से संबंधित साइट ऐसी website या App की आने वाली notification को ही हमे Allow करना है। अन्यथा Blcok करना है।
3. Google Gmail Account पर फालतू के Spam Message को बंद करने के लिए आपको इन faltu की वेबसाइट पर अपने Google Email Address को डालना बंद करना होगा।
4. यदि आप का अधिकतर समय internet suffering पर व्यतीत होता है। तो आप एक नया temporary email Account बना सकते है। और उसका उपयोग आप कर सकते है। हमे personal gmail account इन वेबसाइट और एप्लीकेशन पर नहीं शेयर करना चाहिए।
गूगल खाते पर आने वाले फालतू के Spam, Junk Unwanted Message को Stop करे। इन 4 तरीकों से जाने हिंदी में।
1. Gmail Account Spam message भेजने वाली gmail id को Unsubscribe करके।
2. Spam Emails को Blcok करके।
3. Gmail Account Me Filter का Use करके Spam Emails को आटोमेटिक डिलीट करे।
4. Spam Emails को Report करके stop all unwanted mails in gmail।
Google Gmail Account पे आने वाली Unwanted Junk Emails को कैसे Unsubscribe करे ?
Google Gmail Account पर फालतू के Spam Message को unsubscribe करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Steps 1 :- सबसे पहले आपको अपने Gmail Account में Login करना है। फिर हमे inbox में आये हुए spam या junk emails को ओपन करना है। जिसको आप ब्लॉक करना चाहते है।
Steps 2 :- अब आपको अपने जो ईमेल ओपन की है उस ईमेल के लास्ट में जाना है। वहाँ पर आपको एक unsubscribe का button शो होगा आपको सिर्फ उस पे क्लिक कर देना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
Steps 3 :- unsubscribe के बटन पर क्लीक करने पर हमारे पास एक नया टैब या विंडो ओपन होगी जिसमे हमसे Re subscribe का बटन दिखाई देगा। हमे इस पर क्लीक नहीं करना है। और इस नई टैब को डिलीट कर देना है।
Spam Emails को गूगल खाते से Block Kaise Kare जाने हिंदी में।
Google Gmail Account पर आने वाले फालतू के unwanted Spam Message को अपनी Gmail से Stop करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Steps 1 :- सबसे पहले आपको अपने Gmail Account में Sign in करना है। फिर हमे inbox में आये हुए emails को ओपन करना है। जिसको आप ब्लॉक करना चाहते है। या जिस इमेल्स से आपको परेशानी हो रही हो।
Steps 2 :- अब आपको अपने जो ईमेल ओपन की है उस ईमेल के 3 dot में जाना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
Steps 3:- 3 dot पर Click करने पर आपके सामने एक पॉप विंडो ओपन होगा जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। जिसमे आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन के अंदर एक Block का option दिखाई देगा। हमे उस पर क्लीक करना है।
Steps 4:- ऐसा करने से यह अनावश्यक emails हमारी gmail id से Block हो जाएंगे।
बिना unsubscribe link के emails को कैसे ब्लॉक या डिलीट करे?
Gmail Account में Filter का Use करके Faltu के Emails Automatic कैसे Delete करे ?
Steps 1 :- सबसे पहले आपको अपने Gmail Account में Sign in करना है। फिर हमे inbox में आये हुए emails को ओपन करना है। जिसको आप ब्लॉक करना चाहते है। या जिस इमेल्स से आपको परेशानी हो रही हो।
Steps 2 :- अब आपको अपने जो ईमेल ओपन की है उस ईमेल के 3 dot में जाना है।
Steps 3 :- 3 dot पर Click करने पर आपके सामने एक पॉप विंडो ओपन होगा जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। जिसमे आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन के अंदर एक Filter Message Like This का option दिखाई देगा। हमे उस पर क्लीक करना है।
Steps 4 :- अब आपके सामने के नई Popup window ओपन होगी जिसमे From में के अंदर Email का address दिखाई देगा। आपको सिर्फ निचे चित्र में दिखाए अनुसार Create Filter के बटन पर क्लीक करना है।
Steps 5 :- Create Filter पर क्लिक करने पर हमारे सामने एक और Popup window दिखाई देगी। जिसमे हमे सिर्फ Delete it वाले बॉक्स में टिक मार्क करके निचे दिए Create Filter बटन पर क्लीक करना है। जैसा चित्र में दिखाया गया है।
Steps 6:- ऐसा करने से यह अनावश्यक emails हमारी gmail id से Delete हो जाएंगे।
Spam Emails को Report करके अपनी Gmail आईडी पर आने वाली Spam or Junk emails से पीछा कैसे छुड़ाए।
Google Gmail Account पर फालतू Unwanted emails से बचने के लिए आप Google Gmail Account का Report Spam का भी उपयोग कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते है। How To Stop All Unwanted Mails In Gmail In Hindi.
Steps 1 :- सबसे पहले आपको अपने Gmail Account में Sign in करना है। फिर हमे inbox में आये हुए emails को ओपन करना है। जिसको आप ब्लॉक करना चाहते है। या जिस इमेल्स से आपको परेशानी हो रही हो।
Steps 2 :- अब आपको अपने जो ईमेल ओपन की है उस ईमेल के 3 dot में जाना है। केवल आपको Report spam पर क्लीक करना है जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
Steps 3 :- Report spam पर क्लीक करने पर हमारे सामने एक Popup window दिखाई देगी। जिसमें हमे दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
1. Report spam & unsubscribe :- जिसका मतलब आप इस spam email ko report or unsubscribe दोनों कर सकते है।
दूसरा नंबर 2. option केवल Report spam आप को जो अच्छा लगे वो सेल्क्ट कर सकते है। जैसे निचे चित्र में दिखाया गया है।
Gmail Account Spam report क्या करता है ?
Spam report select करने के बाद आपकी spam emails जो अपने select की है। वो emails (emails address) आपके inbox folder से आटोमेटिक spam folder में चले जाते है। और Spam folder में आने वाली सभी emails 30 दिन के बाद automatic delete हो जाते है।
Subject :-
How to unsubscribe from emails without unsubscribe link in Hindi | Google Gmail Account पर फालतू के emails को Permanent Kaise Remove Kare | Gmail Pr Spam, junk or Unwanted emails ko Permanent Kaise Delete Kare.|
निष्कर्ष :-
दोस्तों आपको आज की जानकारी Gmail ID पर आने वाली spam emails ko Kaise रोके। से Reset करे? | how to stop all unwanted mails in gmail in Hindi. कैसी लगी। कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं | यदि इस लेख में कोई त्रुटि दिखाई दे तो इसकी जानकारी भी अवश्य दे। नेक्स्ट आर्टिकल :- ऑनलाइन माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे?
Read More:-
- Gmail Id पर Profile Photo लगाएं।
- Consignment Number से Speet Post Track ऐसे करें.
- Online Pan Card Status Track ऐसे करें।
- मोबाइल इंटरनेट को कंप्यूटर और लैपटॉप में ऐसे चलाएं?
- Otg Cable क्या होती है। और Otg Cable के कार्य .
- Mobile से Computer मे Document Transfer कैसे करें?
- Online Haryana Roadways Bus Ticket Booking कैसे करें