Haryana Bijli Meter Load Extension form 2025. बिजली मीटर का लोड कैसे बढ़ाएं?

Haryana Bijli Meter Load Extension के लिए Online Form कैसे Apply करें?

पोस्ट की सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा में बिजली मीटर का लोड कैसे बढ़ाएं? ElectricityLoad Extension Online.

Bijli Meter Load कैसे बढ़ाएं Haryana in Hindi. |  Online Application For Electricity Meter Load Extension In Haryana. | Bijli Meter Connection Load कैसे बढ़वाएं. | Haryana Bijli meter Load बढ़ाने के लिए Online Form. |  Haryana Bijli Meter Load Extension form 2025 Form In Hindi |

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ Haryana Bijli Meter Connection Load बढ़वाने के लिए Online Apply form कैसे भरे ? Online Bijli Connection Load कैसे बढ़ाया जा सकता है? की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में देंगे।

यदि आप हरियाणा राज्य से है। और आप भी अपने Home, Office, Shop या Tubewell Meter का Load बढ़वाना चाहते है तो आपको बता देते है की अब आप आपको Electricity Meter Connection Load को Extension या बढ़ाने के लिए हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है।

Haryana Bijli Meter Load Extension का कार्य अब आप घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म भरकर कर भी कर सख्ते है। चलिए तो शुरू करते है। Bijli meter Load Bdhane ke Liye Onlie Form कैसे भरे।

Haryana Bijli Meter Load Extension Online Apply कैसे करें

डिजिटल पोर्टल की सुविधा

हरियाणा सरकार ने डिजिटल युग को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन पोर्टल बनाया है, जिसमें निम्न सेवाएँ उपलब्ध हैं:

  • New Meter Connection Haryana

  • Online Bijli Bill Payment

  • Payment History

  • Online Bijli Meter Aadhar KYC

  • Haryana Bijli Meter Load Extension

राज्य का कोई भी नागरिक इन सुविधाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकता है।

हरियाणा बिजली मीटर का लोड बढ़ाने के लिए जरूरी दस्तावेज

Haryana Meter Connection Load Extension के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  1. आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो या घर/ऑफिस/दुकान/ट्यूबवेल के सामने खड़ा होकर फोटो।

    • आकार: 20 KB से 50 KB।

  2. Identity Proof: आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र।

    • आकार: 500 KB से अधिक नहीं।

  3. Proof of Ownership: घर, ऑफिस, दुकान या खेत की Registry या House Tax File की फोटो जिसमें आवेदक का नाम हो।

  4. यदि घर/खेत/दुकान लाल डोरे में है, तो सरपंच के लेटरहेड पर दस्तावेज।

    • आकार: 500 KB से कम।

  5. हरियाणा फैमिली आईडी को Identity Proof के साथ अपलोड करें।

नोट: सभी दस्तावेज उसी आवेदक के नाम होने चाहिए, जिसके नाम पर बिजली मीटर पहले से है।

हरियाणा में बिजली कनेक्शन लोड बढ़ाने से पहले जानें

हरियाणा में बिजली वितरण निगम दो भागों में विभाजित है:

  1. उत्तर हरियाणा वितरण निगम (UHBVN)

  2. दक्षिण हरियाणा वितरण निगम (DHBVN)

आप जिस सर्कल से संबंधित हैं, वही सेलेक्ट करें।

Haryana Bijli Meter Load Extension Online Form भरने का तरीका

DHBVN और UHBVN के लिए आवेदन

  • दक्षिण हरियाणा: DHBVN वेबसाइट से आवेदन।

  • उत्तर हरियाणा: UHBVN वेबसाइट से आवेदन।

Haryana Bijli Meter Load Extension Application Form Highlight.

आर्टिकल का नाम हरियाणा बिजली मीटर लोड कैसे बढ़ाएं?
राज्य हरियाणा
लाभ बिजली कनेक्शन लोड बढ़ाने हेतु आवेदन
लाभार्थी राज्य के नागरिक
वर्ष
आधिकारिक वेबसाइट DHBVN  UHBVN
haryana electricity connection Apply Link  Click Here

दक्षिण हरियाणा में बिजली मीटर लोड बढ़ाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।

1. Haryana Bijli Meter Load Increase करने के लिए आपको अपने Phone या Computer के internet Browser में New Connection Dhbvn टाइप कर सर्च करना है। फिर जैसा चित्र में दिखाया है। पर क्लीक करे।

Note:-  Bijli Meter Load Extension का फॉर्म भी New Meter Connection Form के अंदर ही भरा जाता है। बस कुछ column अलग होते है।

Apply New Bijli Meter Connection Haryana in Hindi- 2020-21

2. अब आपके सामने चित्र में दिखाय गए अनुसार एक पेज ओपन होगा जिसमे हमे Haryana Bijli Meter Load Increase करने के लिए Apply For New Connection के निचे Apply पर क्लिक करना है।

Apply New Bijli Meter Connection Haryana

3. Apply For New Connection के निचे बने Apply बटन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने चित्र में दिखाय अनुसार पेज आपन होगा।

Online Application For Electricity Meter Load Extension In Haryana.

ऑनलाइन फॉर्म स्टेप्स।

1.  Circle के अंदर आपको अपना Circle व Subdivision Choose करना है।

2. अब Category के अंदर आप जिस भी टाइप के मीटर का लोढ़ बढ़वाना चाहते है। उसको सेलेक्ट करना है। जैसे Domestic, Non Domestic, Agriculture Pump आदि।

3. फिर आपको Application for के अंदर Extension of Load सेलेक्ट करना है।

4. फिर आपको जिस भी व्यक्ति के नाम हरियाणा बिजली मीटर लगा है। उस आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम व  Identity Proof  में Aadhar Card Type करे । और फिर नेक्स्ट ऑप्शन के अंदर आवेदक का Full Address डाले।

5. और फिर Aadhar Card वाले ऑप्शन के अंदर आधार नंबर डालने है।

6. Apply Load Detaiils Options के अंदर अपने Connected Load (KW) में आपको अपना Bijli Meter Load डालना है। जो आपका है। फिर Next To वाले कॉलम में जो भी बिजली मीटर लोड आप बढ़ाना चाहते है। वह डालना है।

Purpose Of Supply में  आपको बिजली कनेक्शन किस के लिए चाहिए टाइप करे। जैसे डोमेस्टिक, नॉन डोमेस्टिक आदि।

7. अंत में ऊपर बताए गए साइज के अनुसार अपने प्रत्येक डॉक्यूमेंट को Upload करे।

हरियाणा में बिजली मीटर कनेक्शन लोड बढ़ाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? |

8. If Details of Connection on the Same Premise. ऑप्शन में आपको Account Number के अंदर आपका बिजली मीटर कनेक्शन Number Type करने है। जो हमे अपने बिजली बिल के ऊपर मिल जायगे। बाकि सभी डिटेल्स अपने आप ऊपर दी गयी डिटेल्स के हिसाब से Fill हो जाएगी।

9. और फिर I Agree पर Tick Mark करके Apply करदे।

10. Apply करने पर आपके सामने चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा। जिसमे आपको Please Download The Application From Here पर क्लीक करके अपने Application form को Download कर ले।

11. Download करने के बाद फॉर्म को अच्छी तरह जाँच ले। उसके बाद ही  Yes Submit वाले Option पर क्लिक करे। और जो प्रिंट में जो नंबर शो हो रहे है उन्हें नोट कर ले।

new meter connection haryana online

Haryana Bijli Meter Load Extension Fees कैसे करें भरें?

और फिर Haryana Online Bijli Meter Load Extension form की Payment Net Banking या फिर Debit Card से कर दे और Payment Successful हो जाने पर इसका प्रिंट आउट निकाल ले।

ऑनलाइन बिजली मीटर लोड बढ़वाने का फार्म भरने  के बाद क्या करे?

Haryana Electricity Meter Load Extension Form Online करवाने के बाद आप एक बार अपने नजदीकी Electricity Board में जरूर सम्पर्क करे। क्योकि कई जगह Online Meter Load Extension Form Apply करवाने के बाद भी  Offline आवेदन  भरकर  उसके साथ ऑनलाइन प्रिंट  व  जरुरी  कागजात  लगाकर अपने नजदीकी बिजली विभाग में जमा करवाना होता है।

Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam Online load extension Form.

आप ऊपर दिए गए निर्देशों का उपयोग Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam की वेबसाइट https://www.uhbvn.org.in/web/portal/home ओपन करके Uttar Haryana Bijli Meter Load Increase Form का Online आवेदन कर सकते है।

uttar haryana bijli vitran nigam online bijli connection Meter Load Extension form.

नोट :- यह सरकारी वेबसाइट नहीं  है। इस साइट का मुख्य कारण आप लोगो को जानकारी उपलब्ध करवाना है।  इसलिए  कोई  भी  आवेदन करने से पहले  आपको  विभाग की  Main Website पर जाकर जरूर Check करना  चाहिए।  क्योकि  समय के अनुसार  आवेदन  प्रकिर्या में बदलाव होते रहते है।

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है. (हरियाणा में बिजली मीटर का लोड बढ़ाने की जानकारी )  आज की हमारी पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। आपको समझ में आ रही होगी। और अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे.

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment