Haryana Conductor Licence Apply कैसे करें?
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक नई जानकारी — हरियाणा में Conductor Licence Apply Online कैसे करें। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि आप हरियाणा कंडक्टर लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भर सकते हैं और Conductor License का Online Registration कैसे कर सकते हैं।
हम आपको यह भी बताएंगे कि Conductor License Online Apply करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है और एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
अगर आप अपने परिचालक लाइसेंस का Haryana Conductor License Application Form ऑनलाइन भरना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें और स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया जानें।
जब भी हम पब्लिक बस में सफर करते हैं, तो किराए के रूप में जो व्यक्ति हमसे पैसे लेता है, वह बस का परिचालक या कंडक्टर होता है। और जो कर्मचारी बस को चलाता है, वह ड्राइवर कहलाता है।
Conductor Licence उन व्यक्तियों के लिए जरूरी है जो रोडवेज विभाग में परिचालक के रूप में भर्ती होना चाहते हैं। हरियाणा और अन्य राज्यों में Conductor License के बिना कोई भी व्यक्ति सरकारी विभाग में परिचालक के रूप में काम नहीं कर सकता।
Conductor Licence के फायदे और आवश्यकता:
-
सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक:
-
रोडवेज विभाग में Conductor के पद पर भर्ती होने के लिए यह लाइसेंस अनिवार्य है।
-
-
कर्मचारी का कार्य:
-
बस या अन्य वाहनों में टिकट काटना।
-
दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों को प्राथमिक उपचार प्रदान करना।
-
ड्राइवर की सहायता करना।
-
-
आधिकारिक दस्तावेज:
-
Conductor License भारत सरकार का Official Document है।
-
शैक्षणिक योग्यता के साथ आवेदक के पास Conductor Licence होना जरूरी है।
-
-
जारी करने वाला विभाग:
-
भारत में Conductor License राज्यों के Regional Transport Office (RTO) या Regional Transport Authority (RTA) द्वारा जारी किया जाता है।
-
हरियाणा कंडक्टर लाइसेंस अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट।
हरियाणा में Conductor License Apply करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेज़ जमा करने अनिवार्य हैं:
जरूरी दस्तावेज़ की सूची:
-
पासपोर्ट साइज फोटो: 2 प्रति
-
आवेदनकर्ता का सिग्नेचर
-
आधार कार्ड
-
आयु प्रमाण: 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। इसके लिए 8th, 10th Certificate या Birth Certificate जमा करें।
-
शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र: Highest Qualification Certificate जैसे 8th, 10th, 12th या अन्य
-
Blood Group
-
Gmail ID और Phone Number
-
Conductor Licence Medical Certificate
-
जाति और रिहायशी प्रमाण पत्र फॉर्म
-
Affidavit: तहसील से बना हुआ
-
चरित्र प्रमाण पत्र:
-
Character Pre-Verification Form (IX A)
-
रिहायशी प्रमाण पत्र फॉर्म
-
जाति प्रमाण पत्र
-
नोट: ये फॉर्म भरने के बाद अपने नजदीकी पार्षद या सरपंच से वेरीफाई करवा कर तहसील/SDM से अंतिम सत्यापन कराना अनिवार्य है।
ऑनलाइन HARYANA NEW Conductor Licence Form कैसे Apply करे।
Step 1 :- Online Haryana Conductor Licence बनवाने के लिए आपको सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ( Ministry of Road Transport ) की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा।
Step 2 :- हरियाणा परिचालक लाइसेंस आवेदन करने के लिए आपको अपने mobile Phone, Computer या Laptop के Internet Browser के search बार में Parivahan Sewa Type कार Search करना है। जैसा निचे चित्र में दर्शाया गया है।
Step 3:- कंडक्टर लाइसेंस के लिए आपको Home | Parivahan Sewa | के Link पर क्लीक करके आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
Step 4 :- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry Of Road Transport & Highways) की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने पर निचे चित्र में दर्शाए अनुसार हमे Menu Tabs के अंदर Online Services पर क्लीक करके Driving License Related Services पर क्लीक करना है।
Step 5 :- Driving License Related Services पर click करने पर फिर हमारे सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार Webpage open होगा। जिसमे आप जिस भी State से Belong करते है। आप Select State Name पर Click करके state का नाम सेलेक्ट कर सकते है।
Step 6:- जैसे ही आप State का नाम Select करते है। तो एक बार फिर से Webpage Open होगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। जिसके MENU BAR में आपको Conductor Licence का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लीक करके New Conductor Licence पर क्लीक करना है।
हरियाणा रोडवेज ऑनलाइन कंडक्टर लाइसेंस Registration form कैसे अप्लाई करे?
Steps 7 :- New Conductor Licence पर क्लीक करके जैसे ही आप आगे बढ़ते है। तो आपके सामने निचे चित्र में दर्शाय अनुसार पेज ओपन होगा। जिसमे Conductor Licence form की online Process दिखाई देगी। इसमें आपको केवल चित्र के अनुसार continue पर क्लीक करना है।
Steps 8 :- continue पर क्लीक करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार हमे सबसे पहले state Name और अपना Rto office Select करना है।
Personal Details:-
Steps 9 :- Personal Details के अंदर Applicant Name के अंदर आवेदक का नाम डालना है। फिर Relation सेलेक्ट करके Relation के अनुसार Relative Name टाइप करना है।
Steps 10 :- उसके बाद आवेदक को अपना Aadhar Card Number, Gender or Date of Birth select करनी है। फिर Education Qualification, Blood Group, Phone Number or gmail id डालकर Identification Marks के अंदर आपके शरीर पर पहचान के निशान type करना है।
इसके बाद हमे Address Details पर क्लीक करना है।
हरियाणा कंडक्टर लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरते है। जाने हिंदी में।
Address Details:-
Steps 11 :- Address Details के अंदर हमे अपना Present Address और Permanent Address type करना है। यदि आप अपना वर्तमान पता और स्थायी पता Same रखना चाहते है। तो Copy to Permanent Address पर टिक मार्क कर दे।
इसके बाद हमे Medical Details पर क्लीक करना है।
Medical Details For Conductor Licence:-
Steps 12 :- Medical Details पर क्लीक करने के बाद हमारे सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा। जिसमे हमे First Aid Details और Medical Fitness Details डालनी होती है।
Conductor License First Aid Details:-
कंडक्टर लाइसेंस First Aid Details के अंदर हमे निचे गई गयी जानकारी Fill करना होता है।
- Conductor License First Aid Issuing Institution Name.
- First Aid Certification Number.
- First Aid Certificate Place of Issued.
- First Aid Certificate Issued Date.
- Is it Permanent? Yes NO.
Steps 13 :- Is it Permanent? Yes NO. :- इस वाले ऑप्शन में यदि आपकी Conductor License First Aid Certificate Permanent समय के लिए बनी है। तो आप yes पर क्लीक कर सकते है। अगर temporary बनी हुई है। तो आप No पर क्लीक कर सकते है। ( यह जानकारी अपने Red Cross Office से पता कर सकते है। )
Conductor License Medical Fitness Details :-
कंडक्टर लाइसेंस Medical Fitness Details के अंदर हमे निचे गई गयी जानकारी Fill करना होता है।
- Medical Fitness Certificate No.
- Medical Fitness Doctor Name.
- Registration No.of Doctor.
- Doctor Clinic Name and Place.
- Medical Fitness Certificate Issue Date.
Steps 14 :- और अंत में निचे दी गयी DECLERATION के अंदर दुर्घटना में डेथ होने पर शरीर के पार्ट्स दान देने वाले ऑप्शन I am willing to donate my organs, in case of accidental death? (Please Tick if willing) पर टिक मार्क करके निचे दिए गए Submit बटन पर क्लीक करदे।
Haryana Conductor Licence Online आवेदन करने की Full Process हिंदी में।
Steps 15 :- जैसे ही आप Submit बटन पर क्लीक करते है। तो आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार Conductor Licence का आवेदन प्रिंट Application Form (Per filled) or Print Acknowledgement फॉर्म का प्रिंट निकाल लेना है। इसके बाद आपको Next पर क्लीक करना है।
Step 16:- Next पर क्लीक करने पर आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे हमे निचे स्क्रॉल करने पर Online haryana Conductor licence fees payment करने का ऑप्शन दिख जाएगा। परिचालक लाइसेंस की ऑनलाइन फीस पेमेंट के लिए हमे निचे दिखाए अनुसार Proceed बटन पर क्लीक करना है :
ऑनलाइन ड्राइवर लाइसेंस फीस पेमेंट करने के लिए – आगे पढ़े।
Step 17 :- परिचालक लाइसेंस fees जमा करने के लिए Proceed बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक new webpage ओपन होगा जिसमे Haryana Conductor LIcence में कितनी फीस लगती है। व Conductor Licence में लगने वाले सभी Payment Charges डिटेल्स के साथ दिखाए गए।
Steps 18 :- आपको bank/ Gateway/ Treasury वाले option पर क्लीक करके कोई भी एक बैंक का नाम select कर ले। और अंत में captcha Code डालकर Pay Now बटन पर क्लीक करके ऑनलाइन हरियाणा कंडक्टर लाइसेंस की पेमेंट करदे।
Online Haryana Conductor Licence Fees Paid करने के बाद ऑनलाइन कन्फर्म फीस की रशीद का प्रिंट निकाल ले
हरियाणा कंडक्टर लाइसेंस ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद क्या करे।
ऑनलाइन हरयाणा conductor License Fees Confirm हो जाने के बाद आपको अपने RTO office में ऊपर दिए गए Application Form, Acknowledgement Slip प्रिंट, Confirm फीस रशीद के साथ साथ ऊपर बताए गए सभी Document भी ले जाकर जमा करवाना होता है।
:- और वहा पर आपके हरियाणा कंडक्टर लाइसेंस से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाने पर आपका Haryana Conductor licnece आपके द्वारा दिए गए Address पर डाक द्वारा sand कर दिया जाता है।
कंडक्टर लाइसेंस कब तक वैलिड रहता है?
Haryana Conductor License Online Fees कितनी होती है ?
दोस्तों आपको बता दूँ की अभी हरयाणा में कंडक्टर लाइसेंस फीस मात्र 200 होती है। जो समय के अनुसार बदलती रहती है।
Haryana Conductor Licence FAQ | Conductor License Online Apply Haryana
प्रश्न 1: हरियाणा में Conductor Licence क्या है और किसे आवश्यक है?
उत्तर: Conductor Licence उन व्यक्तियों के लिए अनिवार्य है जो रोडवेज विभाग में परिचालक के रूप में काम करना चाहते हैं। यह भारत सरकार का Official Document है और बिना इसके कोई भी व्यक्ति सरकारी विभाग में Conductor के रूप में नियुक्त नहीं हो सकता।
प्रश्न 2: Haryana Conductor Licence Apply Online कैसे करें?
उत्तर: Haryana Conductor Licence Online Apply करने के लिए सबसे पहले Parivahan Sewa Portal पर जाएं। Online Services > Driving Licence Related Services में अपने राज्य का चयन करें और Conductor Licence का ऑप्शन चुनकर New Conductor Licence Form भरें।
प्रश्न 3: Conductor Licence Online Apply करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ जरूरी हैं?
उत्तर: आवश्यक दस्तावेजों में पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, आयु प्रमाण, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, Blood Group, Gmail ID और Phone Number, First Aid Certificate, Medical Fitness Certificate, Police Verification Certificate, जाति व रिहायशी प्रमाण पत्र फॉर्म, Affidavit और Character Certificate शामिल हैं।
प्रश्न 4: हरियाणा कंडक्टर लाइसेंस आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
उत्तर: Online Application Form में Personal Details, Address Details, Medical Fitness और First Aid Certificate की जानकारी भरें। सभी विवरण सही भरने के बाद Declaration में दुर्घटना में अंगदान की सहमति दें और Submit बटन पर क्लिक करें।
प्रश्न 5: Conductor Licence की फीस कैसे जमा करें?
उत्तर: Form Submit करने के बाद Online Haryana Conductor Licence Fees Payment का ऑप्शन मिलेगा। बैंक, Gateway या Treasury विकल्प में से किसी एक का चयन कर CAPTCHA कोड डालें और Pay Now बटन पर क्लिक करें। फीस भुगतान के बाद Payment Receipt प्रिंट करें।
प्रश्न 6: Conductor Licence Online Apply Haryana के लिए Age Limit क्या है?
उत्तर: आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके लिए 8th, 10th Certificate या Birth Certificate प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।
प्रश्न 7: क्या Conductor Licence First Aid Certificate Permanent होना चाहिए?
उत्तर: हाँ, यदि First Aid Certificate Permanent है तो Yes विकल्प चुनें, अन्यथा No पर क्लिक करें। Certificate की जानकारी Red Cross Office से प्राप्त की जा सकती है।
प्रश्न 8: Haryana Conductor Licence Apply Online की रसीद कैसे प्राप्त करें?
उत्तर: Form Submit और Online Fees Payment के बाद Conductor Licence का Application Form और Payment Receipt का प्रिंट निकालें। इसे सुरक्षित रखें क्योंकि यह आधिकारिक पुष्टि के रूप में काम करेगा।
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Haryana Conductor Licence Apply Online in Hindi आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।