Haryana BPL Ration Card Download 2025. राशन कार्ड डाउनलोड करें व स्टेटस देखें।

Haryana BPL Ration Card Download. राशन कार्ड डाउनलोड करें व स्टेटस देखें।

पोस्ट की सम्पूर्ण जानकारी।

Family Id से Haryana BPL Ration Card Download कैसे करें इस नए तरिके से। 

फैमिली आईडी से हरियाणा राशन चेक करें | PPP ID से राशन कार्ड कैसे निकाले? | परिवार पहचान पत्र से राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? | कौनसा राशन कार्ड बना है कैसे पता करें फैमिली आईडी से। | Family id से Haryana BPL Ration Card Download|

परिवार पहचान पत्र से Bpl राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? की आपका कोनसा राशन कार्ड बना है।

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ जैसा की आप सभी को पता है हरियाणा सरकार ने सभी  राशन कार्ड फैमिली आईडी के तहत अपने आप बनाने शुरू कर दिए है। ऐसे में सरकार स्वयं ही परिवार पहचान पत्र के अनुसार लोगो की इनकम व अन्य मानदंडों को आधार बनाकर नागरिकों के APL, BPL, AAY और OPH राशन कार्ड बनाने शुरू कर दिए है। और जिनके गरीबी रेखा से निचे राशन कार्ड बन गए है। उनको राशन भी मिलना शुरू हो गया है। इसलिए यदि आप भी यह जानना चाहते की आपकी Family id के तहत आपका कौनसा राशन कार्ड बना है तो इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल फैमिली आईडी से हरियाणा राशन चेक कैसे करें को ध्यान से पढ़ना होगा।

फैमिली आईडी से हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड विवरण।

WhatsApp Group Join Now

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड।

लेख का नाम Family id के तहत आपका कौनसा राशन कार्ड बना है.
विभाग का नाम हरियाणा खाद्य और आपूर्ति विभाग। 
योजना के लाभार्थी  हरियाणा के नागरिक। 
उद्देश्य फैमिली आईडी के तहत राशन कार्ड बनाना।
Search Ration card Click Here
ऑफिसियल पोर्टल haryanafood.gov.in

परिवार पहचान पत्र (Family id) आईडी से हरियाणा राशन कार्ड बनने के फायदे।

  • किसी भी परिवार को अब ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं है। फैमिली आईडी के अनुसार उनके राशन कार्ड अपने आप बनेगे।
  • जिन परिवारों ने पहले कभी अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया और वो व्यक्ति अपना राशन कार्ड नंबर और राशन कार्ड फैमिली आईडी से डाउनलोड कर सकते है।
  • Family id में दी गयी इनकम व अन्य मानदंडों की वेरिफिकेशन होने के बाद ही सरकार स्वय नागरिकों के APL, BPL, AAY और OPH राशन कार्ड बनाएगी।
  • फैमिली आईडी से हरियाणा राशन कार्ड लिंक करने से सरकार की नीतियों व लोगो के बीच पारदर्शिता बनी रहेगी। और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।
  • इससे लोगो के समय व धन दोनों की बचत होगी।
  • हरियाणा परिवार पहचान पत्र से सभी सरकारी योजना जोड़ी जा रही है। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा जारी योजना का लाभ मिल सकेगा।
  • आपको राशन कार्ड में नया नाम जुडवाने किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी।
  • इसके साथ ही परिवार में लड़की की शादी होने के बाद लड़की का दूसरे परिवार में जाने पर आपको राशन कार्ड से नाम कटवाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • क्योकि शादी होने के बाद लड़की का नाम लड़के की फैमिली में ट्रांसफर करवाना होता है। ऐसा करने पर लड़की का नाम लड़के के राशन कार्ड में अपने आप ही आजाएगा।
  • परिवार के सदस्य की मृत्यु हो जाने पर भी हमे अपने राशन कार्ड में उस सदस्य का नाम कटवाना जरूरी नहीं है। हमे सिर्फ अपनी फैमिली आईडी से उस सदस्य का नाम हटवाना होता है। राशन कार्ड में PPP ID के द्वारा अपने आप Update हो जाएगा।
  • परिवार में नए बच्चे के जन्म के बाद उसका नाम फैमिली आईडी में दर्ज करवाने मात्र से ही उसका नाम आपके परिवार के राशन कार्ड में अपडेट हो जाएगा।

Family id से Haryana BPL Ration Card Download कैसे करें?

फैमिली आईडी से हरियाणा राशन कार्ड बना है या नहीं यह चेक करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा तो चलिए शुरू करते है।

Steps 1 :-  फैमिली आईडी से हरियाणा राशन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर/ लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन के किसी भी internet Browser को ओपन कर लेना है।

Steps 2 :- इसके बाद आपको सर्च वाले ऑप्शन में epds.haryanafood.gov.in लिख करके करके सर्च करना है। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लीक करके भी Food, Civil Supplies And Consumer Affairs Department Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।

Steps 3 :- वेबसाइट ओपन हने के बाद आपके सामने Welcome to Public Distribution System का होम पेज ओपन हो जाएगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र से Bpl राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? की आपका कोनसा राशन कार्ड बना है।
Steps 4 :- आपको Menu Bar के अंदर बने Citizen Corner पर क्लीक करके Search Ration Card वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।
Family id से Haryana Ration Card Status Download कैसे करें?
Steps 5 :- Search Ration Card पर क्लीक करने पर आपके पास एक नया वेबपेज ओपन होगा। जिसमे आपको PPP Family Id दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
परिवार पहचान पत्र (Family id) आईडी से हरियाणा राशन कार्ड बनने के फायदे।

Steps 6:- Parivar pehchan patra Number दर्ज करने के बाद आपको Enter Captcha वाले बॉक्स के अंदर कैप्चा कोड दर्ज करने है। और Search वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है।

WhatsApp Group Join Now

Steps 7:- अब आपको Get Member Details पर क्लिक करके परिवार के किसी भी सदस्य का नाम सेलेक्ट कर लेना है। और Send Otp पर क्लीक करना है।

Steps 8:- जिस भी मेम्बर को आपने सलेक्ट किया है उसके फैमिली आईड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।

Steps 9:- जैसे ही आप OTP डालकर verify करते है Action Option में डाउनलोड राशन कार्ड के विकल्प पर क्लीक करके राशन कार्ड डाउनलोड कर लेना है।

Steps 10:-  Click करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी आजाएगी।

फैमिली आईडी से हरियाणा राशन कार्ड सर्च करने पर हमे क्या क्या जानकारी मिलेगी?

WhatsApp Group Join Now

Steps 8:- अब आपको फॅमिली आईडी से हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड 2023 करने के लिए यहां दिए गए Action के विकल्प पर क्लीक करना है। जैसे ही आप Action पर क्लीक करते है। आपका फैमिली आईडी से हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

Steps 9:- यह हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड 2 पेज में पीडीऍफ़ डाउनलोड होगा जिसका आप प्रिंट निकलवा सकते है।

फैमिली आईडी से हरियाणा राशन कार्ड सर्च करने पर हमे क्या क्या जानकारी मिलेगी?

जब आप फैमिली आईडी से हरियाणा राशन कार्ड चेक करने से संबन्धित जानकारी चेक करने पर आपको निम्नलिखित जानकारी प्राप्त होगी जो की इस प्रकार है।
  • Ration Card Number :-
  • FPS ID (Fair Price Shop) :- राशन देने वाले व्यक्ति की दुकान की आईडी। 
  • FPS Name :- राशन देने वाले व्यक्ति का नाम।
  • Card Type:- आपके बनने वाले राशन कार्ड का प्रकार जैसे APL, BPL, AAY और OPH
  • इसके बाद आपके District का नाम, Block का नाम और Ward/ Village आदि की जानकारी दिखाई जाती है।

Haryana BPL Ration Card Print Download से सम्बंधित प्रश्न उत्तर (FAQ)

Q1 . हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. ऑफिसियल वेबसाइट haryanafood.gov.in है.

Q2. Haryana राशन कार्ड को डाउनलोड कैसे करें?

Ans. हरियाणा ई राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको epds.haryanafood.gov.in की वेबसाइट को ओपन करके Citizen Corner पर क्लीक करके Search Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करना है। अब आपको FAMILY ID डालकर अपना नाम सेलेक्ट करना है। फिर Search पर क्लीक करना है। इस प्रकार आप Haryana Bpl Ration Card Download कर सकते है।

Q3. हरियाणा राशन कार्ड आवेदन के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए?

Ans. हरियाणा राशन कार्ड बनवाने के लिए नागरिक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही नागरिकों के पास हरियाणा परिवार पहचान पत्र होना भी जरूरी है। अब हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के अनुसार राशन कार्ड बनाए जाएंगे। और वही Haryana Bpl Ration Card Download Online हो सकते है।

Q4. Haryana Ration Card Print Download के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए ?

WhatsApp Group Join Now

Ans. हरियाणा राशन कार्ड के लिए आपकी परिवार पहचान पत्र में पारिवारिक आय 1.8000 से कम है केवल होनी चाहिए। क्योकि जनवरी 2023 से जिन परिवारों की आय कम है और जो नागरिक हरियाणा के स्थायी निवासी है केवल उन्ही को ही हरियाणा BPL Ration Card उपलब्ध करवाएं जाएंगे।

Q5. हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे?

Ans. हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए epds.haryanafood.gov.in की  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | फिर citizen corner पर क्लिक करके Search Ration पर क्लिक करना है अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

Q6. Haryana बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या करें?

Ans. फैमिली आईडी से हरियाणा राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको कही पर भी जाने की जरूरत नहीं है अब आप के परिवार के सभी सदस्यों का नाम हरियाणा परिवार पहचान पत्र से जुड़ा हुआ होना चाहिए। इसके साथ ही आपहरियाणा राज्य के स्थाई निवासी होना चाहिए व आपकी फॅमिली आईडी में आपके परिवार की वार्षिक आय 1.80000 से कम होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए हरियाणा सरकार की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट haryanafood.gov.in पर जाना होगा।

Q7. Haryana में बीपीएल राशन कार्ड कब बनेगा?

Ans. हरयाणा में बीपीएल राशन कार्ड फॅमिली आईडी के द्वारा जनवरी 2023 में सरकार द्वारा जारी किए जायेंगे। यह कार्ड उन्ही नागरिकों को वितरित किए जायेंगे यह बीपीएल राशन कार्ड नागरिकों की फॅमिली आईडी की में दी गई बेसिक जानकारी और आय के आधार पर बनाये जाएंगे है।

Q8. Haryana Bpl Ration Card बनाने के लिए कितनी इनकम होनी चाहिए?

Ans. Haryana Bpl Ration Card के लिए आपकी family id के अंदर 1.80000 से कम आय होनी चाहिए।

Q9. हरियाणा बीपीएल में नाम जुड़वाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Ans. यदि आप पहले से हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड धारक है और उसमे आप अपने परिवार के नए सदस्य का नाम जुड़वाना चाहते है तो आप आपको सबसे पहले उस व्यक्ति का नाम Haryana Family id में दर्ज करवाना होगा। उसके बाद उस व्यक्ति का नाम राशन कार्ड में जोडने के लिए ppp portal पर जाकर Grievance दर्ज करना होगा। इसके बाद आपका नाम Haryana Bpl Ration में जोड़ दिया जाएगा।

Q10. फैमिली आईडी से हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कैसे निकाले ?

Ans: फैमिली आईडी से बीपीएल राशन कार्ड निकालने के लिए आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र की ऑफिसियल वेबसाइट https://epds.haryanafood.gov.in/ पर विजिट करना है। इसके बाद आपको Citizen Corner पर क्लीक करना है। फिर Search Ration Card के विकल्प पर क्लीक करना है। अब नेक्स्ट पेज में आपको अपनी ppp id दर्ज करके Search पर क्लीक करना है. अधिक जानकारी के लिए आर्टिक्ल ध्यान से पढ़े। राशन कार्ड डाउनलोड कर लेना है।

Q11. हरियाणा परिवार आईडी द्वारा राशन कार्ड की स्थिति कैसे चेक करें?

Ans. परिवार आईडी द्वारा राशन कार्ड की स्थिति देखने के लिए आपको हरियाणा राज्य की खाद्य और आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर https://epds.haryanafood.gov.in जाना होगा.

Q12. परिवार आईडी से हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनाएँ?

हरियाणा परिवार आईडी से राशन बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता।  क्योंकि, परिवार आईडी के डाटा अनुसार हरियाणा सरकार स्वयं ही BPL राशन कार्ड बना रही है। जिसे राज्य के नागरिक पोर्टल पर विजिट करके Family id दर्ज करके Haryana Bpl List में नाम देख सकते है। और Ration Card Download कर सकते है।

Q13. Haryana PPP Full Form क्या है?

Ans. Parivar Pehchan Patra (PPP) जिसे परिवार पहचान पत्र और Family id के नाम से भी जाना जाता है।

Q14. हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

WhatsApp Group Join Now

Ans. हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc पर विजिट करें।

Q15. हरियाणा BPL राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें?

Ans. हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपके पास हरियाणा फॅमिली आईडी का होना जरूरी है। और आपके परिवार की वार्षिक आय 180000 रुपए से कम होनी चाहिए तभी आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में आएगा। Check Ration Card List Name के लिए आपको हरियाणा राज्य की खाद्य और आपूर्ति विभाग की वेबसाइट https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc पर विजिट करके लिस्ट में नाम देख सकते है। 

सब्जेक्ट :-

Family Id Se Haryana Bpl Ration Card Download |  Family Id Se Ration Card Kaise Check Karen | Family Id Se Ration Card Check Karna | Family Id Se Ration Card Check Karen |

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Family id से Haryana Bpl Ration Card Download कैसे करें? आपका कोनसा राशन कार्ड बना फैमिली आईडी से चेक करें? फैमिली आईडी से हरियाणा राशन चेक करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर आपको अब भी PPP ID से Bpl Ration Card Download करने में कोई समस्या है तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

Family id से Haryana BPL Ration Card Download करने के लिए Video देखे। 

Haryana Family id से Bpl Ration Card Download Check करने के लिए निचे दी गई वीडियो की साहयता से भी डाउनलोड कर सकते है। 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment