हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्टेटस 2025 में चेक कैसे करें? Har Chhatravratti Scholarship Status Check Online.

हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्टेटस चेक कैसे करें? Har Chhatravratti Scholarship Status Check Online.

Haryana Har Chhatravratti Scholarship Status कैसे देखें? ऐसे करें हरियाणा छात्रवृत्ति स्टेटस चेक ऑनलाइन

नमस्कार दोस्तों 🙏 आज हम आपके लिए एक नई जानकारी लेकर आए हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं, हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट निकल चुकी है। इसलिए वे सभी छात्र जिन्होंने हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म भरा था, अब अपना Haryana Har Chhatravratti Scholarship Status ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे आसानी से अपना हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्टेटस कैसे देख सकते हैं।

Har Chhatravratti Scholarship क्या है?

Har Chhatravratti Scholarship (हर-छात्रवृत्ति), हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई एक छात्रवृत्ति योजना है। इसका उद्देश्य उन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सहायता देना है, जो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन परिवार की स्थिति ठीक न होने के कारण पीछे रह जाते हैं।

इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करके विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं और अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। इसमें प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति, मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति और विशेष छात्रवृत्ति शामिल हैं।

हरियाणा छात्रवृत्ति स्टेटस चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।

Har Chhatravratti Scholarship Status Check करने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी –

  • 📌 Scheme Name – आपने जिस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है।

  • 📌 Aadhaar Card Number – आवेदक का आधार कार्ड।

  • 📌 Academic Session – आवेदन का शैक्षणिक सत्र

हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्टेटस – एक नज़र में

आर्टिकलहरियाणा छात्रवृत्ति स्टेटस चेक ऑनलाइन
लाभार्थीहरियाणा राज्य के सभी विद्यार्थी
छात्रवृत्ति राशि₹14,000 (योजना अनुसार अलग-अलग)
स्टेटस चेक समयमात्र 2 मिनट
आधिकारिक वेबसाइटharchhatravratti.highereduhry.ac.in
जानकारी स्रोतStatusChecks.in

Har Chhatravratti Scholarship में आने वाली छात्रवृत्तियां

हरियाणा छात्रवृत्ति योजना के तहत निम्नलिखित प्रकार की स्कॉलरशिप दी जाती हैं। इन सभी का Har Chhatravratti Scholarship Status ऑनलाइन चेक किया जा सकता है –

  • Post Matric Scholarship Scheme For SC

  • Post Matric Scholarship Scheme For BC

  • Consolidated Stipend and Free Books Scheme For SC

  • Consolidated Stipend Scheme For Grand Children of Freedom Fighters

  • State Merit Scholarship To UG Girls

  • State Merit Scholarship To UG/PG Students

  • Haryana State Meritorious Incentives Scheme

  • Haryana State Meritorious Incentives Scheme (CBSE)

  • Lower Income Group Scholarship

  • Merit-cum-Means Scholarship

  • Reimbursement of Tuition Fee & Transport Facility to SCs

  • State SC Scheme (Govt ITI)

  • HSCST Fellowship Programme

ऑनलाइन हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्टेटस कैसे चेक करें?

यदि आप भी हरियाणा राज्य से हैं और आपने अपना हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म अप्लाई कर रखा है तो आपको अपना हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्टेटस जरूर देखना चाहिए। ताकि आपको यह पता लग सके कि आपका हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्वीकृत हुआ है या अस्वीकृत। इसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

Step 1:-

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में Internet Browser ओपन करना है। इसके बाद सर्च बॉक्स में Har Chhatravratti Scholarship टाइप करें। फिर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/ पर क्लिक करें, जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्टेटस 2025 में चेक कैसे करें? Har Chhatravratti Scholarship Status Check Online.

Step 2:-

इसके बाद आपके सामने “हर-छात्रवृत्ति” उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा विकसित केंद्रीकृत स्कॉलरशिप पोर्टल का होमपेज ओपन हो जाएगा। यहां आपको Main Menu में जाकर Student विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 3:-

अब “Track Application” के विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने “Check Your Scholarship Application Status” का पेज ओपन होगा। इसमें आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी –

  • Scheme: लिस्ट में से उस स्कॉलरशिप का चयन करें जिसके लिए आपने आवेदन किया है।

  • Aadhaar Card Number: दिए गए बॉक्स में अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।

  • Academic Session: उस शैक्षणिक वर्ष (Academic Year) को चुनें, जिसका आप Har Chhatravratti Scholarship Status चेक करना चाहते हैं।

Step 4:-

अब आपको यहां दिए गए “View” लिंक पर क्लिक करना है, जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्टेटस 2025 में चेक कैसे करें? Har Chhatravratti Scholarship Status Check Online.

Step 5:-

View वाले लिंक पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर हरियाणा छात्रवृत्ति आवेदन की स्थिति का विवरण दिखाई देगा, जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

Step 6:-

यहां आप Student Name सेक्शन में निम्न जानकारी देख सकते हैं –

  • Application ID

  • Name

  • Member ID

  • Caste

  • Institute Name

  • Course

  • Year

  • Session आदि।

Step 7:-

वहीं दूसरी ओर Track Application Process सेक्शन में आप अपना हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्टेटस देख सकते हैं। इसमें आपको Har Chhatravratti Scholarship Application Submitted से लेकर Payment Status तक की जानकारी मिलेगी।

हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्टेटस 2025 में चेक कैसे करें? Har Chhatravratti Scholarship Status Check Online.

इस प्रकार आप ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे हरियाणा छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म की स्थिति की जाँच कर सकते हैं।

हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्टेटस रिजेक्ट हो जाने पर क्या करें?

यदि आपके द्वारा भरा गया हरियाणा छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म किसी कारण Reject कर दिया गया है, तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। जब आपका Har Chhatravratti Scholarship Application Form रिजेक्ट होता है, तो वह फॉर्म आपके कॉलेज में Send Back कर दिया जाता है।
आप अपने कॉलेज जाकर सभी Documents जमा करवा दें और फॉर्म को सही दस्तावेजों के साथ दोबारा Submit करने के लिए College Staff से कहें। या फिर कॉलेज से फॉर्म Send Back करवाकर अपने नजदीकी Cyber Cafe से फॉर्म दोबारा Submit करवा लें।

FAQ: हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्टेटस चेक करने से संबंधित सवाल–जवाब

Q1. हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. हरियाणा छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको हर-छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाकर 31 अक्टूबर, 2025 से पहले हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म 2025–26 के लिए आवेदन करना होगा। उसके बाद ही आप अपना हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Q2. हरियाणा छात्रवृत्ति स्टेटस चेक करने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
Ans. हरियाणा छात्रवृत्ति आवेदन स्टेटस चेक करने के लिए “हर-छात्रवृत्ति” (उच्चतर शिक्षा विभाग) द्वारा विकसित स्कॉलरशिप पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in है। यहां जाकर आप अपना हर-छात्रवृत्ति स्टेटस देख सकते हैं।

Q3. हरियाणा छात्रवृत्ति से संबंधित अधिक जानकारी कैसे लें?
Ans. अधिक जानकारी के लिए हर-छात्रवृत्ति पोर्टल की वेबसाइट https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/ पर जाकर ABOUT HAR-CHHATRAVRATTI | हर-छात्रवृत्ति सेक्शन में देखें।

Q4. हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्टेटस स्वीकृत होने पर राशि कैसे मिलेगी?
Ans. यदि आपका हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्टेटस स्वीकृत हो गया है, तो आपकी छात्रवृत्ति की राशि आपके बैंक खाते में सीधे जमा कर दी जाएगी (जो अकाउंट नंबर आपने फॉर्म में भरा था)।

Q5. मोबाइल से हरियाणा स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे देखें?
Ans. मोबाइल के Internet Browser से हरियाणा सरकार के हर-छात्रवृत्ति पोर्टल की साइट (https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/) पर जाएं। होम पेज पर “Track Application” लिंक पर क्लिक करें, फिर Aadhaar Number दर्ज करके हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्टेटस देख सकते हैं।

Q6. हरियाणा छात्रवृत्ति स्टेटस चेक कैसे करें? (Quick Process)

  • Har-Chhatravratti की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • होम पेज पर Track Application विकल्प पर क्लिक करें।

  • अगले पेज पर Aadhaar Number से Haryana Scholarship Application Status चेक करने का विकल्प मिलेगा।

  • अपना Aadhar Card Number, Academic Session और Scholarship Name चुनें।

  • यहां दिए View विकल्प पर क्लिक करें।

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर हरियाणा छात्रवृत्ति एप्लीकेशन स्टेटस प्रदर्शित हो जाएगा।

निष्कर्ष :-

इस आर्टिकल Haryana Scholarship Application Status Check में हमने हरियाणा छात्रवृत्ति फॉर्म स्टेटस चेक करने के बारे में स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी प्रदान की है और महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर करें। आर्टिकल से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप हमें कमेंट करके समाधान प्राप्त कर सकते हैं। धन्यवाद।

Read More :- 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment