ऑनलाइन अप्रेंटिस मार्कशीट चेक / डाउनलोड कैसे करें? – प्रिंट शिक्षुता सर्टिफिकेट।
Online Apprentice Certificate Print Download कैसे करें? | Apprentice Certificate Download Online In Hindi. | ऑनलाइन अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट चेक कैसे करे? | Check Apprentice Certificate In Hindi | ऑनलाइन अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट कैसे देखे? | आईटीआई अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट और मार्कशीट प्रिंट डाउनलोड कैसे करें? |
आज आपको Online Apprentice Certificate / Marksheet Print Download करने से संबंधित जानकारी देने वाले है। यदि आप ने भी इंजीनियरिंग में डिग्री व डिप्लोमा या फिर 10 + आईटीआई (ITI) की व्यावसायिक शिक्षा किसी भी ट्रेड से प्राप्त की है। तो आप लोगो ने भी सरकारी क्षेत्र या फिर प्राइवेट कंपनी में अपने course से संबंधित प्रशिक्षण जरूर लिया होगा। जिसको Apprentice के नाम से जाना जाता है। प्रशिक्षण कम्पलीट कर लिया है तो आप अपना Online Apprentice Certificate Download करने के लिए हमारे इस आर्टिक्ल को जरूर पढ़े।
पिछले पोस्ट में हमने ITI Certificate Download कैसे करें और ऑनलाइन अप्रेंटिसशिप रजिस्ट्रेशन करने के बारे में जानकारी दी थी यदि आप भी अपना Apprenticeship रजिस्ट्रेशन व आईटीआई सर्टिफिकेट डोनलोड करना चाहते है तो इन्हे जरूर पढ़े।
Online Apprentice Certificate Download करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
Apprentice Certificate Online Download करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट इस प्रकार है।
- Apprentice Registration Number.
- Father/Guardian Name.
- Date of Birth.
- Aadhaar Card Number.
अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पोर्टल से अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट प्रिंट डाउनलोड कैसे करें?
Apprenticeship Marksheet Download करने के लिए आप निचे दिए गए Steps को फॉलो करके आसानी से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र ( National Apprenticeship Certificate ) डाउनलोड कर सकते है। जिसे भारत सरकार के “कौशल विकास उधमशीलता मंत्रालय” (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) द्वारा वितरित किया जाता है।
Step 1. :- Online Apprentice Certificate Download करने के लिए आपको अपनी Device के Internet Browser के Search वाले स्थान में “Apprentice Certificate Download” टाइप करके Search करना है।
Step 2. :- सर्च करने पर Search Result में “Apprenticeship Home” का लिंक आएगा आपको इस Link पर क्लीक करना है। आप इस लिंक पर क्लीक करके भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
Steps 3. “Apprenticeship Home” के Link पर क्लीक करने पर आप https://www.apprenticeshipindia.gov.in/के आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर जाएंगे। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
Step 4. अब आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार Website Deshboard ओपन होगा। जिसके Menu बार के अंदर आपको Apprentices Services के लिंक पर क्लीक करके Download Marksheet/Certificate के लिंक पर Click करना है।
Step5. जैसे ही आप Apprentice Profile के लिंक पर क्लीक करते है तो आपके सामने Apprentice Authentication का एक नया पेज ओपन होगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
- अब यहाँ पर से आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जो की इस प्रकार है।:-
- Student Registration Number.:- जो की 10 अक्षर का होता है। जिसमे पहला अक्षर A (Alphabet) होता है। और 9 डिजिट होती है। जो की कुछ इस तरह होता है। :- A000000000.
- Date of Birth.
- और अंत में निचे दिए Captcha Code डालकर Get Marksheet and Certificate पर क्लीक करना है।
Online National Apprentice Certificate Download.
Steps6. Authenticate Option पर क्लीक करने के बाद आपके सामने आपकी Apprentice Profile खुल कर सामने आजाएगी। जिसमें आप की Details आजाएगी।
- Personal Details.
- Contact Details.
- Qualification Details.
- Technical Qualification.
- Marksheet Status.
Step7. अब आपको स्क्रॉल करते हुए नीचे आना है। जहां आपको Marksheet Status का option मिलेगा इसी में आपको Mark Sheet के निचे बने Search icon पर क्लीक करना है। इस Search Icon पर क्लीक करने पर आपकी Apprenticeship Marksheet Certificate Download Pdf Format में आपकी Device के अंदर हो जाएगी।
Steps8. और इसी चित्र में आपको अंत में Certificate के निचे बने Search icon पर क्लीक करना है। आपकी Complete Apprenticeship Certificate With Photo Download Pdf Format में आपकी Device के अंदर हो जाएगी।
Step9. अब आप कहि से भी साइबर कैफ़े पर जाकर अपना Online Apprentices Certificate Download प्रिंट निकलवा सकते हैं।
अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के मुख्य लिंक इस प्रकार है।
Name of Article | Online Apprentice Certificate Download |
Portal Name | Apprentice Training Portal |
Certificate Dwonload | Online |
Apprentice Profile | Click Here |
Website | apprenticeship.gov.in |
Apprenticeship Registration | Click Here |
Apprenticeship Status | Click Here |
Apprenticeship Search | Click Here |
ITI Marksheet Download | Click Here |
हरियाणा राशन कार्ड यह भी पढ़े :-
- हरियाणा Apl राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
- हरियाणा राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े ?
- ऑनलाइन Haryana Ration में परिवार के सदस्य का नाम कैसे हटाए ?
- Online Haryana Bpl Ration Card कैसे अप्लाई करे ?
- Haryana Ration Card की नई लिस्ट में नाम कैसे देखे ?
- Bpl Ration Card वालों को कितना राशन मिलता है कैसे पता करे ?
Subject :-
Original Apprentice Marksheet Download Online In Hindi | आईटीआई अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट प्रिंट डाउनलोड | Download National Apprentice certificate in Hindi | ITI Apprentice Certificate Download in Hindi. | ऑनलाइन अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट चेक कैसे देखे? |
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Online Apprentice Certificate Download Kaise Kare आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।
Read More:-