Vehicle Rc Download Online 2025 कैसे करें?- डुप्लीकेट आरसी कैसे निकाले?

Vehicle Rc Download Online 2025 कैसे करें?- डुप्लीकेट आरसी कैसे निकाले?

पोस्ट की सम्पूर्ण जानकारी।

आरसी पीडीएफ ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? – Vehicle Rc Download Online? 

 How to Download Vehicle RC online | Vahan RC को Online डाउनलोड कैसे करें? | Online Registered Certificate कैसे डाउनलोड करें? |  Rc Download Online  कैसे करें? |   

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज के इस आर्टिकल में आपको Online Vehicle Rc Download कैसे करते है। की जानकारी देने वाले है। यदि आपने भी एक नया वाहन लिया है तो उसकी Orignal Rc को आप तक पहुंचने में लगभग दो से तीन महीने का समय लगता है या फिर आपके Two Wheeler या फिर Four Wheeler वाहन की vehicle registration certificate गुम हो गई है तो दोनों ही स्थति में आप घर बैठे अपने Mobile Phone के माध्यम से digital Vehicle Rc Download कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है स्टेप by स्टेप Online Duplicate Vehicle Rc Download कैसे करें?

Vehicle Rc गुम होने पर क्या करें?

WhatsApp Group Join Now

दोस्तों यदि आपके भी two या four wheeler वाहन की Vehicle Rc कहि खो जाती है या ख़राब हो जाती है तो आपको घबराने के जरूरत नहीं है। क्योकि अब भारत सरकार ने Online Vehicle Duplicate RC Download करने की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। गाड़ी की डिजिटल आरसी बुक पीडीऍफ़ फाइल आप digilocker app की साहयता से डाउनलोड कर सकते है। जो की Digital Sign Approved होगी। यदि आपको Duplicate RC की Phyisical Copy चाहिए तो आपको अपने जिले से संबंधित RTO Office में जाकर डुप्लिकेट आरसी कॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म अप्लाई करना होगा। इसके बाद ही आप Rc की Hard Copy प्राप्त कर सकते है।

Vehicle RC Online pdf Download व Print कैसे करें?

हम आज आपको DigiLocker के माध्यम से ऑनलाइन Vehicle Registration Certificate Print Download करने के बारें में बताएंगे। क्योकि DigiLocker के माध्यम से Digital रूप में RC डॉउनलोड करना अब बहुत ही सरल है। इसलिए आपको निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। तभी आप Four wheeler या two wheeler गाड़ी की Online Vehicle Rc Download कर पाओगे। तो चलिए शुरू करते है।

First Step Digilocker Account बनाएं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में DigiLocker  App डाउनलोड करके ओपन करना है। या Computer के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करके DigiLocker की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • यहां पर आपको चित्र में दिखाए अनुसार DigiLocker की Official Website के Homepage पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए Sign up पर क्लीक करना है।

Vehicle Registration Certificate Print Download 

क्लीक करने पर डिजिलॉकर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके सामने “Creating account is fast and easy!” एक नई विंडो ओपन होगी जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

  • Full Name :- इसके अंदर आपको अपना आधार कार्ड में जो नाम अंकित है वही दर्ज करना है।
  • Date of Birth:- इस वाले ऑप्शन के अंदर आपको आधार कार्ड अनुसार जन्म तिथि दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपको अपना Gender Select करना है।
  • नेक्स्ट ऑप्शन में आपको अपने Mobile Number दर्ज करने है। जो की आधार कार्ड से लिंक हो।
  • Security Pin:- इस वाले ऑप्शन के अंदर आपको 6 अंकों का एक पासवर्ड डालना है।
  • फिर नेक्स्ट वाले ऑप्शन के अंदर आपको अपनी Gmail id और Aadhaar Card Number दर्ज करने है।
  • और अंत में निचे दिए गए Submit लिंक पर क्लीक करदे।

Vehicle Registration Certificate Print Download 

  • इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर Otp Password आएगा। इस OTP को Enter ओटीपी वाले ऑप्शन दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना है।
WhatsApp Group Join Now

Vehicle Rc Book गुम होने पर क्यां करें?

  • अब आपके सामने नेक्स्ट पेज के अंदर Username set करने का ऑप्शन ऑप्शन आएगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। और OK के बटन पर क्लिक कर दे।

Vahan RC book को Online डाउनलोड कैसे करें?

  • इस तरह आपका डिजीलॉकर पर अकाउंट बनकर तैयार हो गया हैं। आप अपने Username ओर Security Code को कही लिख कर Save करलें।

Digilocker से Digital Rc Download कैसे करें? 

  • डिजीलॉकर पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको फिर से DigiLocker की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है। और होम पेज दिए गए login वाले icon पर क्लिक करके अपने Username ओर Security Code डालकर लॉगिन करना है।

Digilocker से Digital Rc Book Download कैसे करें? 

  • Login होने पर आपके सामने आपका DigiLocker Account ओपन हो जाएगा। यहाँ पर आपको Home Deshboard के अंदर issued documents  के निचे बने Search Documents का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर Click करना है।
Digital Rc Book Download कैसे करें? 
  • अब आपके सामने Digilocker में New Document Search करने के लिए Search Documents का ऑप्शन होगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
  • इसमें आपको registration of vehicles को टाइप करके Search करना है। फिर Search Result में आपके सामने
  •  अलग- अलग राज्यों की Motor Vehicle Department की लिस्ट मिलेगी।
  • यहां पर आपको अपने राज्य के  नाम के ऊपर बने Registration of Vehicle वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है।
Digital Rc Book Download कैसे करें? 
  • किल्क करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। यहां पर जिस व्यक्ति के आधार कार्ड से यह डिजिलॉकर अकाउंट बनाया गया है उस व्यक्ति का नाम अपने आप आजाएगा।
  • आपको केवल उस व्यक्ति के नाम से जो भी गाडी रजिस्टर्ड है उसके Registration No. और Chassis No. दर्ज करने है।
  • अब आपको निचे दी गयी Decleration :- I provide my Consent to digilocker to share…………पर टिक मार्क लगा कर अंत में निचे दिए गए Get Document वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है।

Registratoin of Vehicles

Online Vehicle Rc Book Download Highlights.
  • जैसे ही आप Get Document वाले ऑप्शन पर क्लीक करते है तो आपकी डिवाइस के अंदर आपकी Gadi Rc Download हो जाएगी।
  • जो की pdf फॉर्मेट में download होगी आप चाहे तो आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल कर अपने पास रख सकते है। या फिर आप इसे digilocker में भी Save कर सकते है।
  • जो की आपको Issued Documents वाले ऑप्शन पर क्लीक करने पर देखने को मिल जाएगी।

Online Vehicle Rc Download Highlights.

आर्टिकल का नामगाड़ी की आरसी डाउनलोड कैसे करें?
लाभार्थीभारत के  नागरिक।
DepartmentMinistry of Road Transport and Highways of India
Official Website LInkClick Here
Online Duplicate Rc LInkClick Here
Duplicate Rc ProcessClick Here
Download Rc DigilockerClick Here
Digilocker Rc RegistrationClick Here

वाहन आरसी बुक में क्या – क्या जानकारी होती है?  – Vehicle Rc Details.

यह एक प्रकार से व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर होता है जिसे हम RC कहते है। जो की एक Pvc Card / पेपर पर प्रिंट होती है। जिसमे में:-

  • माइक्रो चिप:-
  • वाहन मालिक का नाम:-
  • पिता का नाम:-
  • Vehicle Registration Date:-
  • Manufacturing Date:-
  • Registation Validity:-
  • Colour:-
  • Manufacturar Company Name:-
  • Chassis No.:-
  • Enginge No.:-
  • Model No.:-
  • Address Issuing Authority:-

आदि सभी जानकारी एक Rc पर उपलब्ध होती है।

Vehicle RC Download कैसे करें? से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 01. ऑनलाइन आरसी बुक प्राप्त करने के लिए आवश्यक जानकारी ?

WhatsApp Group Join Now

डिजिलॉकर से  या परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट से Rc डिजिटल कॉपी डाउनलोड करने के लिए आवेदक के पास अपने व्हीकल से संबंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए जैसे व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर, इंजन नंबर और कुछ आपकी व्यतक्तिगत जानकारी व दस्तावेज की आवश्यकता होती है।

प्रश्न 02. डिजिटल आरसी निकालने में कितनी फीस लगती है?

डिजिलॉकर से या परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन बिना पैसे दिए गाड़ी की rc copy Dowanload कर सकते हो।

प्रश्न 03. क्या ऑनलाइन प्राप्त की हुई आरसी बुक मान्य है ?

डिजिटल Rc कॉपी सरकार द्वारा जारी की जाती है जो हर कहि मान्य है क्योकि यह ऑनलाइन तभी प्राप्त की जा सकती है जब हमारे पास सभी दस्तावेज हो इसके साथ ही यह डिजिलॉकर से वेरीफाई भी होता है।

प्रश्न 04. क्या हम RTO ऑफिस से डुप्लीकेट RC प्राप्त कर सकते है ?

जी हाँ, आप अपने नजदीकी RTO office में विजिट करके उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए उचित दस्तावेज व निर्धारित शुल्क जमा करवाकर अपनी Rc की डुप्लीकेट हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न 05. क्या डिजिलॉकर से डाउनलोड व्हीकल RC वैलिड होती है?

Motor vehicle act 1988 और IT act 2000 के तहत डिजिलॉकर से Download “Vehicle Registration Certificate” और “Driving licence” मान्य होगा।

प्रश्न 06. RC Download करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

WhatsApp Group Join Now

आप भारत सरकार की Ministry of Road Transport and Highways की Official Website parivahan.gov.in है।

प्रश्न 07. मैं आरसी बुक कैसे डाउनलोड करूं?

RC Download करने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं, और इसमें बताये गये सभी स्टेप को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं|

प्रश्न 08. R C का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

Registration Certificate.

प्रश्न 09. व्हीकल आरसी को हिंदी में क्या कहते हैं?

पंजीकरण प्रमाण पत्र।

प्रश्न 10. Vehicle Registration Certificate खो जाने पर कैसे प्राप्त करे ?

व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी RTO Office मे विजिट करके ऑनलाइन डुप्लिकेट आरसी के लिए आवेदन कर सकते है। यह आरसी बुक आपको हार्ड कॉपी में प्राप्त होगी।

प्रश्न 11. व्हीकल आरसी कितने दिन मे आ जाती है ?

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद व्हीकल आरसी 30 से 45 दिन के अदंर आपको प्राप्त हो जाती है।

Subject :-

                Vahan RC ऑनलाइन डॉउनलोड कैसे करें? | ऑनलाइन गाड़ी की आरसी बुक कैसे डाउनलोड करें? | ऑनलाइन आरसी बुक करने की प्रकिया। Digilocker से RC Download कैसे करें? 

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Online Vehicle RC Download कैसे करें? आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे। नेक्स्ट आर्टिकल हरियाणा ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करें?

Read More:- 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment