चेहरे को बेदाग बनाएं संतरे से बने हुए ये 4 फेस पैक क्या आप इनके बारें में जानते है।

ग्लोइंग त्वचा के लिए संतरे से बने 4 अच्छे फेस पैक।

चेहरे को बेदाग बनाएं संतरे से बने हुए ये 4 फेस पैक क्या आप इनके बारें में जानते है।

आप अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग करने के लिए महंगे – महंगे प्रोडक्ट्स का उपयोग करते है पार्लर में जाकर महंगा मेकप करवाते है। लेकिन इससे हमारी स्किन को काफी हानि पहुँचती है और हमारा चेहरा अजीब सा दिखने लगता है ।क्योकि उन प्रोडक्ट्स मे हानिकारक केमिकल्स मिले होते है। इसके लगातार उपयोग करने से चेहरे को काफी नुकसान पहुँचता है। अगर आप अपने चेहरे पर ग्लोइंग, खूबसूरती और चमक लाना चाहते है तो आप संतरे का उपयोग कर अपने चेहरे जो सुंदर बना सकते है।

आप सोच रहे होने की संतरे से क्या चेहरे की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है तो इसका जबाब है हां , क्योकि संतरे में कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी, पोटैशियम, विटामिन बी कांपलेक्स, फास्फोरस, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है।चेहरे से जुडी जितनी भी प्रॉब्लम है सारी दिक्क़ते संतरे से दूर हो जाएगी जैसे की पिम्पल्स, दाग -धब्बे झुर्रियां और पिगमेंटेशन आदि समस्या से आपको निजात मिलेगी। आप संतरे से बने हुए ये 4 फेस पैक का नियमित प्रकार से फेस पैक बनाकर  लगाए, ऎसा करने से आपकी त्वचा सुंदर और खूबसूरत बनेगी। 

WhatsApp Group Join Now

आगे लेख में  हम आपको संतरे से बने फेस पैको के बारे में जानकारी देंगे।

ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए घर पर इस तरह बनाएं संतरे का फेस पैक ।

संतरे और शहद का फेस पैक बनाने का तरीका ।

खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा सब पाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं, बस एक छोटा सा मिश्रण तैयार करना है और चेहरे पर लगाना है इससे आपके चेहरे की स्किन ग्लोइंग करने लगेगी। इसके लिए आपको सबसे पहले एक बाउल लेना होगा। इस बाउल में आप संतरे का मैश  किया हुआ गुदा ले ,दूसरे बाउल में एक चम्मच शहद ले, दोनों को अच्छे से मिला ले ,मिले हुए मिश्रण को आप चेहरे की  त्वचा पर लगाए। 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाए, फिर  पानी से अच्छे से साफ कर ले ।इसका इस्तेमाल सप्ताह में एक या फिर दो बार करे।ऐसा करने से आपके चेहरे की जो भी दिक्क्त है वह दूर हो जाएगी ।जैसे की दाग -धब्बे ,झुर्रियां एवं कील -मुंहासे इत्यादी ।

 बेसन और संतरे का फेस पैक बनाने की विधि ।

त्वचा की रंगत के लिए बेसन बहुत ही लाभ दायक है यह चेहरे की देखभाल करता है और यह  स्किन को एक्सफोलिएट करता रहता है ।इसके आलावा त्वचा में से कील -मुहासों का बहार निकालता है ।यह चेहरे की खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है। अगर आप बेसन और संतरे का बना हुआ फेस पैक घर पर ही तैयार कर के अपनी त्वचा पर लगाते है तो इसके आपकी चेहरे की चमक और रंगत निखार जाएगी ।संतरे और बेसन का घोल तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच बेसन ले दूसरे बाउल में एक चम्मच संतरे का बना हुआ रस तीसरे बाउल में एक चम्मच गुलाब जल ।तीनो मिश्रणों को आप मिक्स करके मिला ले और चेहरे पर अप्लाई कर ले । 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाए और फिर पानी से धो ले । ऐसा सप्ताह में दो बार करे ।जिससे आपका चेहरा सुंदर दिखने लगेगा ।

संतरे और पपीते का फेस पैक इस तरह बनाये ।

पपीते में पाया जाने वाला पपैन एंजाइम चेहरे पर होने वाले  पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स को कम करता है। पपीता खाने से चेहरे की  डेड स्किन ठीक होती है और त्वचा का एक्स्ट्रा ऑयल बहार आ जाता है। इसके आलावा चेहरे की चमक बढ़ती है। खूबसूरत  एवं निखरी त्वचा के लिए आप संतरे और पपीते का फेस पैक घर पर ही तैयार कर सकते है इसके लिए आप एक संतरा ले फिर उसका रस निकाल  ले। निकले हुए रस में से आप दो से तीन चम्मच संतरे का रस ले, दूसरे बाउल में पपीते का मैश किया हुआ पेस्ट ले, दोनों को अच्छे से मिक्स कर ले और चेहरे पर लगा ले। 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाए और फिर पानी से धो ले, ऐसा सप्ताह में एक या दो बार करे, इसके आपके चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा ।

 हल्दी एवं संतरे का फेस पैक बनाये वो भी घर पर ।

हल्दी में पाए जाने वाला एंटी-बैक्टीरियल गुण चेहरे से जुड़ी सारी समस्या को दूर करता है जैसे  की दाग-धब्बों , कील- मुंहासे, झुर्रियां ,टैनिंग ,  पिगमेंटेशन और संक्रमण आदि ।हल्दी और संतरे से बना फेस पैक चेहरे की ख़ूबसूरती , चमक और ग्लोइंग को बढ़ाता है ।इस मिश्रण को तैयार करने के लिए आप एक बाउल ले , उसमे संतरे का तैयार गूदा ले , दूसरे बाउल में चुटकी भर हल्दी का पाउडर ले , तीसरे बाउल गुलाब जल की चार से पांच बूंद ले , तीनों मिश्रणों को मिला ले और चेहरे पर लगा ले ,सूख जाये तब चेहरे को साफ पानी से धो ले ।इसका उपयोग  हफ्ते में दो बार करे ।इसका रिजल्ट आपको बहुत ही जल्दी दिखाई देने लगेगा । इससे चेहरे को काफी लाभ पहुँचता है।

WhatsApp Group Join Now

ग्लोइंग, निखरी, साफ और खुबसूरत त्वचा के लिए आप इन चार फेस पैको का इस्तेमाल कर सकते है ।

इसके आलावा अगर आपकी स्किन सेंसिटिव या फिर अन्य समस्या है तो आप इन सबका इस्तेमाल करने से पहले अपने फैमिली डॉक्टर से जरूर सलाह ले  ।

नोट:-  इस लेख के जरिये हम केवल आपको सामान्य जानकारी प्रदान कर रहे है। अगर आप किसी चीज का प्रयोग कर रहे है तो इसके लिए आपको पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए।

Read More :-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment