हरियाणा पानी बिल चेक कैसे करें 2025 में? घर बैठे ऑनलाइन ऐसे देखें अपना बिल।

हरियाणा ऑनलाइन पानी/सीवर बिल चेक कैसे करें? Check Haryana Pani Bill Online.

हरियाणा ऑनलाइन पानी/सीवर बिल कैसे चेक करें? | Check Haryana Pani Bill Online.

नमस्कार दोस्तों! 🙏
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नई और अपडेटेड जानकारी कि आप हरियाणा पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED) से अपना हरियाणा पानी बिल चेक कैसे करें?

अगर आपके घर में पानी मीटर लगा हुआ है, तो आमतौर पर हर महीने आपका हरियाणा पानी बिल घर पर भेजा जाता है।
लेकिन अगर किसी कारणवश आपको बिल प्राप्त नहीं हुआ है, तो अब आप Mobile या Laptop से आसानी से Online Haryana Pani Bill Check कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया बताएंगे ताकि आप मिनटों में अपना हरियाणा पानी/सीवर बिल ऑनलाइन देख सकें और आवश्यकता पड़ने पर उसका पेमेंट भी कर सकें।

हरियाणा पानी कनेक्शन का बिल ऑनलाइन कैसे देखें?

यदि आप हरियाणा से हैं और अपने पानी बिल को मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको PHED हरियाणा सिटीजन पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी (Login ID) बनानी होगी।  लॉगिन आईडी बनाने की पूरी प्रक्रिया के लिए आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

लॉगिन आईडी बनाने के बाद आप इस पोर्टल पर निम्नलिखित कार्य ऑनलाइन कर सकते हैं:

  1. नया पानी/सीवर मीटर कनेक्शन के लिए आवेदन करना।

  2. अपने नाम, मोबाइल नंबर और जिला के आधार पर मीटर कनेक्शन का विवरण जांचना।

  3. अपने पानी/सीवर बिल को ऑनलाइन डाउनलोड और चेक करना।

इस तरह, PHED हरियाणा सिटीजन पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से घर बैठे अपने पानी बिल की स्थिति और भुगतान जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Haryana Water Bill Check – Overview.

विवरण जानकारी
लेख का नाम हरियाणा पानी बिल चेक कैसे करें?
लेख का प्रकार बिल चेक / ऑनलाइन सेवा
माध्यम ऑनलाइन (Mobile / Computer)
जरूरी जानकारी Pani Connection Consumer ID
ऑफिशियल पोर्टल services.phedharyana.gov.in
बिल चेक करने का तरीका लॉगिन → Meter Connection Select → “Show Details” क्लिक करें
बिल डाउनलोड/प्रिंट हाँ
संपर्क हेल्पलाइन 1800-180-5678

हरियाणा पानी बिल चेक कैसे करें?| Haryana Pani Bill Check Online.

हरियाणा में जिन घरों में पानी का कनेक्शन लगा हुआ है, अर्थात जिनके घर पानी मीटर लगा हुआ है वही लोग नीचे बताए गये स्टेप्स को फॉलो करके मोबाइल फोन से हरियाणा पानी बिल चेक कर सकते हैं|

Step1 :  पानी बिल ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं.

हरियाणा पानी बिल चेक करने के लिए आपको पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट https://services.phedharyana.gov.in/  पर जाना है।

जैसे ही आप हरियाणा पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते है। तो आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।

Step 2 :  ऑफिशियल पोर्टल पर User id बनाएं.

अगर आपने भी Phed हरियाणा सिटीजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। तो आप निचे चित्र में दिखाए अनुसार Sign up पर क्लिक करके अपना आईडी और पासवर्ड बना सकते है।

 

Haryana Online Pani Ka Bill Kaise Download Kare in Hindi. 

Step 3 : पानी बिल चेक करने के लिए Login करें।

यदि आपने (PHED) Public Health Engineering Department Haryana Citizen Services Portal से लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर लिए है। तो आप अपनी Loing id, Password और Captcha Code डालकर Sign in करना है।

हरियाणा पानी बिल का मैसेज फ़ोन या जीमेल आईडी पर प्राप्त कैसे करे। 

Step 4 : हरियाणा पानी बिल चेक करने के लिए Consumer id दर्ज करें।

PHED Haryana Citizen Services Portal से लॉगिन करने के बाद हमारे सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अपने हरियाणा पानी बिल की उपभोक्ता आईडी (Consumer Id) दर्ज कर Show Detail पर क्लीक करें।

हरियाणा पानी मीटर नंबर कैसे सर्च करे ऑनलाइन। 

क्लिक करते ही आपको अपने हरियाणा पानी बिल की पूरी जानकारी दिखाई देगी, जिसमें बिल राशि, भुगतान स्थिति और बिल की तारीख शामिल होती है। इसके अलावा आप इस बिल को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।

हरियाणा पानी बिल चेक करने से संबंधित प्रश्न उत्तर (FAQs)

Q1. हरियाणा पानी बिल कैसे चेक करें?

Ans: आप अपना हरियाणा पानी बिल services.phedharyana.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। पूरा स्टेप-बाय-स्टेप गाइड और बिल चेक करने की प्रक्रिया के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

Q2. हरियाणा पानी बिल की समस्या निवारण हेतु टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans: यदि आपको हरियाणा पानी या सीवर बिल से संबंधित कोई समस्या है, तो आप टोल-फ्री नंबर 1800-180-5678 पर कॉल करके समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Q3. हरियाणा पानी बिल चेक करने के लिए क्या चाहिए?

Ans: हरियाणा पानी बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास Pani Connection Consumer ID होना आवश्यक है। यह आईडी आपको आपके पुराने बिल पर मिल जाएगी।

निष्कर्ष:-

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको घर बैठे Online Haryana Pani Bill Check करने की पूरी प्रक्रिया बताई है।
साथ ही, हमने यह भी समझाया कि आप हरियाणा पानी बिल पेमेंट हिस्ट्री कैसे चेक कर सकते हैं।

अगर आपको हरियाणा पानी बिल या सीवर बिल से संबंधित कोई समस्या है, तो आप टोल-फ्री नंबर 1800-180-5678 पर संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा, अगर PHED Water Bill View से संबंधित कोई और सवाल है, तो आप नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।

इस तरह आप आसानी से अपने हरियाणा पानी बिल की जानकारी और भुगतान स्थिति घर बैठे जान सकते हैं।

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment