हरियाणा में नए जन्मे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? Haryana Nac Birth Certificate Apply.
हरियाणा में नए जन्मे बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Haryana Online Apply) बनवाना अब बहुत आसान हो गया है। सरकार ने इसके लिए Saral Haryana Portal शुरू किया है, जहां से आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
New Birth Certificate Haryana बच्चे की पहचान और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सबसे ज़रूरी दस्तावेज़ है। अगर आप भी अपने बच्चे का Haryana Janam Praman Patra Online Apply करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी होगा।
इसमें हम आपको बताएंगे कि हरियाणा में नया जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं, कौन-कौन से दस्तावेज़ लगेंगे और पूरी प्रक्रिया क्या है।
हरियाणा में नए जन्मे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लये जरूरी दिशा निर्देश।
हरियाणा में नए जन्मे बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Haryana Birth Certificate Online Apply) बनवाना अब आसान हो गया है। पहले बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के बाद Birth Certificate Haryana के लिए आवेदन करना होता था, लेकिन अब नियम बदल गए हैं। अब आपको सबसे पहले बच्चे का Birth Certificate Haryana बनवाना ज़रूरी है।
Nac Birth Certificate में बच्चे का नाम नहीं होता, इसमें सिर्फ़ माता-पिता का नाम और Birth Registration Number दर्ज होता है। बच्चे के जन्म के बाद सबसे पहले यह प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य है। इसके बाद आप उसी Birth Registration Number की मदद से Add Name Birth Certificate Haryana (Inclusion of Child Name in Birth Record Haryana) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
👉 कई बार हॉस्पिटल वाले बच्चे के जन्म के तुरंत बाद ही Nac Birth Certificate Haryana Online अप्लाई कर देते हैं, लेकिन अगर ऐसा न हो तो माता-पिता को खुद Saral Haryana Portal से आवेदन करना पड़ता है।
इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि Application for Registration of Name of Child Certificate Apply Online कैसे करें, इसके लिए किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है।
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं? – हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र क्यों जरूरी है
भारत सरकार के द्वारा जारी जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1969 (RBD Act 1969) के तहत प्रत्येक नागरिक का जन्म और मृत्यु का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। बच्चे के जन्म के बाद बनाया जाने वाला Birth Certificate Haryana सबसे पहला और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होता है, जो उसकी कानूनी पहचान (Legal Identity) प्रदान करता है।
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र (Haryana Birth Certificate) में बच्चे की जन्म तिथि, माता-पिता का नाम और जन्म स्थान दर्ज होता है, जिस पर संबंधित राज्य/शहर के Registrar of Birth and Death की मुहर लगी होती है। यही कारण है कि हर माता-पिता को अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाना चाहिए।
👉 यह दस्तावेज़ आगे चलकर बच्चे का आधार कार्ड, स्कूल एडमिशन, सरकारी योजनाओं का लाभ और पासपोर्ट जैसी प्रक्रियाओं के लिए जरूरी होता है।
हरियाणा में बच्चे के जन्म के कितने दिन बाद जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहिए?
बच्चे के जन्म के 21 दिन के अंदर जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना अनिवार्य है।
-
यदि आप 21 दिन के भीतर Birth Certificate Haryana के लिए आवेदन करते हैं तो यह बिल्कुल निःशुल्क होता है।
-
लेकिन यदि आप 21 दिन के बाद आवेदन करते हैं तो इसके लिए विलंब शुल्क (Late Fee) देना पड़ता है।
👉 विशेष स्थिति:
अगर कोई भारतीय बच्चा विदेश में पैदा होता है और बाद में भारत आकर अपना परिवार स्थापित करना चाहता है, तो उसे भी अपना जन्म पंजीकरण (Birth Registration in India) करवाना जरूरी है। ऐसे मामलों में बच्चे के जन्म के 60 दिन के भीतर पंजीकरण कराना होता है। इसकी प्रक्रिया वही रहती है, जैसी 21 दिन के अंदर आवेदन करने पर होती है।
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग कहां-कहां किया जाता है?
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र (Haryana Birth Certificate) कई सरकारी और गैर-सरकारी कामों के लिए जरूरी दस्तावेज़ है। इसका उपयोग निम्नलिखित स्थानों पर किया जाता है:
-
बच्चों के स्कूल और कॉलेज में एडमिशन (School/College Admission) के समय
-
पासपोर्ट बनवाने के लिए
-
ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड आवेदन में
-
राशन कार्ड में नाम दर्ज करने या नाम बदलवाने के लिए
-
मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) और जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) बनवाने के लिए
-
मतदाता सूची (Voter List) में नाम जुड़वाने के लिए
-
वोटर कार्ड (Voter ID) आवेदन करने के लिए
-
आधार कार्ड बनवाने के लिए
-
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और आवेदन करने के लिए
👉 इस तरह से देखा जाए तो, हरियाणा में जन्म प्रमाण पत्र बनवाना हर नागरिक के लिए अनिवार्य और बेहद उपयोगी है।
हरियाणा में नए जन्मे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़।
यदि आप सरल हरियाणा पोर्टल (Saral Haryana Portal) के माध्यम से ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र आवेदन (Haryana Birth Certificate Online Apply) करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होने चाहिए:
-
बच्चे का जन्म प्रमाण बनवाने हेतु स्वयं सत्यापित घोषणा पत्र (Affidavit)
-
बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड (Aadhaar Card)
-
हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Family ID / PPP ID)
-
बच्चे के जन्म वाले हॉस्पिटल की डिस्चार्ज स्लिप
-
सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (OTP व प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु)
👉 इन दस्तावेजों की मदद से आप आसानी से हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की फीस.
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र विलंब शुल्क (Late Fee)
अगर आप बच्चे का जन्म पंजीकरण (Birth Registration Haryana) समय पर नहीं कराते हैं, तो आपको विलंब शुल्क (Late Fee) देना पड़ता है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है:
जन्म पंजीकरण का समय (Time Limit) | शुल्क (Fee) |
---|---|
जन्म के 21 दिन के अंदर | निःशुल्क (Free) |
21 दिन के बाद और 30 दिन से पहले | ₹15 विलंब शुल्क |
30 दिन के बाद और 1 वर्ष के अंदर | ₹35 विलंब शुल्क |
1 वर्ष के बाद | ₹75 विलंब शुल्क |
👉 इसलिए बेहतर है कि बच्चे के जन्म के 21 दिन के अंदर ही Haryana Birth Certificate Online Apply कर लिया जाए, ताकि किसी भी अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सके।
हरियाणा में नए जन्मे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन हेतु जानकारी।
हरियाणा में जन्म प्रमाण पत्र (Haryana Birth Certificate Online Apply) के लिए आवेदन दो तरीकों से किया जा सकता है –
-
अगर बच्चा घर पर पैदा हुआ है:
-
माता-पिता को बच्चे के जन्म की रिपोर्ट स्थानीय अधिकारियों (Local Authorities) को देनी होती है।
-
इसके लिए निर्धारित फॉर्म भरकर जमा किया जाता है।
-
इस फॉर्म की मदद से आप Saral Haryana Portal पर ऑनलाइन Birth Certificate के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
-
-
अगर बच्चा अस्पताल या नर्सिंग होम में पैदा हुआ है:
-
ऐसे मामलों में हॉस्पिटल/नर्सिंग होम वाले स्वयं Application for Registration of Name of Child जमा कर देते हैं।
-
यदि अस्पताल आवेदन नहीं करता, तो अभिभावक स्वयं किसी भी CSC Center पर जाकर Application for Registration of Name of Child के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-
👉 यानी, चाहे बच्चा घर पर पैदा हो या अस्पताल में, दोनों ही परिस्थितियों में आप सरल हरियाणा पोर्टल (Saral Haryana Portal) या CSC Center के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Online Haryana Birth Certificate Apply कैसे करें? (Saral Haryana Portal से)
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको Saral Haryana Portal का उपयोग करना होता है। नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से Haryana Birth Certificate Online Apply कर सकते हैं:
Step 1: Saral Haryana Portal पर जाएं
-
सबसे पहले आपको Saral Haryana Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
-
यह हरियाणा सरकार की ऑनलाइन सर्विस पोर्टल है।
Step 2: New User Registration करें
-
वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने Saral Haryana Portal Login Page आएगा।
-
अगर आप पहली बार इस पोर्टल का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको New User? Register Here पर क्लिक करना होगा।
-
यहां पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर नया अकाउंट बनाना है।
-
Registration पूरा होने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर OTP आएगा। उसे वेरिफाई करके आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
👉 अब आप अपने बनाए हुए Login ID और Password से पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं।
Step 3: Saral Haryana Portal में Login करें
-
यदि आप पहले से ही Saral Haryana Portal पर पंजीकृत (Registered) हैं, तो आपको दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है।
-
अब आप सीधे Login Section में जाकर अपना Login ID, Password और Captcha Code दर्ज करें।
-
सभी डिटेल सही भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
-
सफल लॉगिन के बाद आप अपने डैशबोर्ड (Dashboard) पर पहुंच जाएंगे।
Step 4: Online Service के लिए Apply करें
-
लॉगिन करने के बाद आपके सामने Saral Haryana Portal Dashboard ओपन होगा।
-
यहां Menu Bar में आपको “Apply for Online Services” का विकल्प मिलेगा।
-
इस पर क्लिक करना है।
-
(यहां से आप Haryana Birth Certificate सहित कई अन्य सरकारी सेवाओं के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।)
Step 5: Haryana Birth Certificate Service चुनें
-
जैसे ही आप Apply for Online Services पर क्लिक करेंगे, आपके सामने सभी उपलब्ध सेवाओं की सूची खुलेगी।
-
यहां आपको “View All Available Services” के विकल्प पर क्लिक करना है।
-
इसके बाद सर्च बॉक्स में “Haryana Birth Certificate” टाइप करें और सर्च करें।
-
आपके सामने Registration of Name of Child (Janam Praman Patra) Haryana Online Apply से संबंधित लिंक आ जाएगा।
-
इस लिंक पर क्लिक करें और आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
Step 6: Application Form ओपन करें
-
जैसे ही आप Haryana Birth Certificate Service Link पर क्लिक करेंगे, आपके सामने
“Application for Registration of Name of Child – बालक के नाम का पंजीकरण हेतु आवेदन” फॉर्म ओपन हो जाएगा। -
यहां आपको सबसे पहले “I Have Family ID” वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 7: Family ID दर्ज करें
-
अब आपके सामने Enter Family ID का बॉक्स आएगा।
-
इसमें अपनी Parivar Pehchan Patra (Family ID / PPP ID) दर्ज करें।
-
इसके बाद “Click Here to Fetch Family Data” बटन पर क्लिक करें।
-
ऐसा करते ही आपके परिवार की पूरी जानकारी पोर्टल पर दिखाई देने लगेगी।
Step 8: Family Member चुनें
-
अब आपके परिवार के सभी सदस्यों की सूची आपके सामने होगी।
-
यहां से आपको बच्चे का नाम चुनना है (Not Name वाले ऑप्शन पर क्लिक करके)।
-
इसके बाद आगे का जन्म विवरण भरना है।
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये? – Haryana Birth Certificate.
Step 10: Application Form में जानकारी भरें
-
अब आपके सामने Haryana Birth Certificate Application Form पूरी तरह ओपन हो जाएगा।
-
इस फॉर्म में बच्चे और माता-पिता से संबंधित सभी जरूरी विवरण मांगे जाएंगे।
-
जैसे:
-
बच्चे का जन्म स्थान (Hospital/Home)
-
जन्म तिथि (Date of Birth)
-
लिंग (Gender)
-
माता-पिता का नाम और आधार विवरण
-
पता (Address Details)
-
-
आपको सभी जानकारी सही और ध्यानपूर्वक (Carefully) भरनी है, क्योंकि यही डिटेल आपके Haryana Birth Certificate में दर्ज की जाएगी।
Step 11: Declaration और Submit करें
-
सभी जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद अंत में Declaration सेक्शन में I Agree के विकल्प पर क्लिक करें।
-
इसके बाद नीचे दिए गए Captcha Code को दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
Step 12: जानकारी चेक करें
-
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
-
यहां पर आपने जो भी जानकारी भरी है, उसे ध्यान से चेक करें।
-
यदि कोई गलती हो तो नीचे दिए गए Edit वाले विकल्प पर क्लिक करें।
-
यदि सारी जानकारी सही है तो Attach Annexure वाले विकल्प पर क्लिक करें।
Step 13: Document Upload और Final Submit
-
अगले पेज पर आपको आवश्यक सभी दस्तावेज़ (जैसा कि पहले बताया गया है) की PDF बनाकर अपलोड करनी है।
-
डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको अपना Haryana Birth Certificate Application Form Submit करना है।
-
इस तरह आपका हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन पूरा हो जाएगा।
हरियाणा में नए जन्मे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र आवेदन हेतु महत्त्वपूर्ण लिंक।
Official Website | क्लिक करें |
Saral Haryana Registration | क्लिक करें |
Birth Certificate में नाम जोड़े। | क्लिक करें |
Download offline form | क्लिक करें |
Download Birth Certificate Haryana | क्लिक करें |
हरियाणा में नए जन्मे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु – FAQs
Q1. हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र आवेदन जन्म के कितने दिन बाद कर सकते हैं?
हरियाणा में नए जन्मे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन बच्चे के जन्म के 21 दिन के अंदर कर सकते हैं। इस अवधि में आवेदन करने पर जन्म पंजीकरण निःशुल्क होता है।
Q2. हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कहां करें?
आप अपने नज़दीकी CSC सेंटर / डिजिटल कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर या Saral Haryana Portal के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Q3. Birth Certificate बनवाना क्यों जरूरी है?
किसी भी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है।
-
केंद्र सरकार के द्वारा जारी “जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 (RBD Act 1969)” के तहत जन्म पंजीकरण अनिवार्य है।
-
यह दस्तावेज बच्चे के जन्म का आधिकारिक प्रमाण (Legal Proof) होता है और भविष्य में स्कूल एडमिशन, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि के लिए आवश्यक है।
Q4. Haryana Birth Certificate PDF कैसे डाउनलोड करें?
आप [यहाँ लिंक] पर क्लिक करके Haryana Birth Certificate PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
Q5. हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र आवेदन से संबंधित समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर क्या है?
यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो आप हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 पर संपर्क कर सकते हैं।
निष्कर्ष :-
इस आर्टिकल में हमने आपको “हरियाणा में नए जन्मे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Apply Haryana Birth Certificate” से संबंधित पूरी जानकारी दी। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपके पास Haryana Birth Certificate Application Form से जुड़ा कोई सवाल या फिर बच्चे का जन्म प्रमाण बनवाने हेतु स्वयं सत्यापित घोषणा पत्र (Affidavit) चाहिए है तो कमेंट बॉक्स में लिखें और इस लेख को दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें।