
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे देखें — गाड़ी नंबर सर्च नाम online | Haryana vehicle owner details.
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे देखे? | Vehicle Owner Name Kaise Dekhe Online | Gadi Ke Number Se Vahan Malik Name Check कैसे करते है ऑनलाइन | व्हीकल नंबर से मालिक का नाम और आरटीओं ऑफिस कैसे पता करें ? | Rc Se Owner Name Kaise Pata Kare Online | Gadi Number Se Vahan Owner Name Kaise Nikale Online |
आज हम एक नई और उपयोगी जानकारी लेकर आए हैं — गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे देखें (Haryana vehicle owner details)। बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन गाड़ी नंबर सर्च नाम (online) करके किसी वाहन के मालिक का नाम और RTO पता कैसे पता लगाया जा सकता है।
यह जानकारी आपके लिए उस समय बहुत मददगार साबित हो सकती है जब — आप कोई वाहन खरीद या बेच रहे हों, या फिर किसी रोड एक्सीडेंट में सामने वाली बाइक, कार, बस या ट्रक का नाम व पता जानना ज़रूरी हो।
इस लेख में हम आपको बताएँगे कि कैसे आप RTO vehicle owner details, vahan malik check, और vehicle owner details by number plate कुछ आसान स्टेप्स में जान सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं — देखते हैं गाड़ी की नंबर प्लेट से मालिक का नाम और RTO address कैसे पता करें (गाड़ी नंबर सर्च नाम online)।
👉 नोट:
अगर आप Application Number से Driving Licence Number निकालना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक करें और स्टेप-बाय-स्टेप डाउनलोड करने का तरीका जानें।
इन तीन तरीकों से गाड़ी नंबर से वाहन मालिक का नाम ऑनलाइन चेक करें
किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम और पता जानने के कई तरीके हैं। यहाँ हमने आपके लिए सबसे ज़्यादा उपयोगी तीन तरीके आसान भाषा में बताए हैं — जिन्हें घर बैठे आसानी से आज़माया जा सकता है।
1) मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Application) से
Google Play Store पर कई एप्लिकेशन मिलेंगे जिनसे आप सीधे गाड़ी नंबर सर्च कर के मालिक का नाम, जिला और RTO विवरण देख सकते हैं। लोकप्रिय ऐप्स में शामिल हैं: mParivahan, Vehicle Owner Information, RTO Vehicle Information, Vahan Information आदि।
उपयोग: ऐप डाउनलोड करें → नंबर प्लेट दर्ज करें → परिणाम में मालिक का नाम और रजिस्ट्रेशन विवरण मिल जाएगा।
2) आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) से
अगर आप भरोसेमंद और आधिकारिक जानकारी चाहते हैं तो parivahan.gov.in जैसी सरकारी वेबसाइट पर जाकर RC नंबर या वाहन नंबर से vehicle owner details by number plate चेक कर सकते हैं। यह तरीका सुरक्षित और आधिकारिक रिकॉर्ड पर आधारित होता है।
उपयोग: वेबसाइट खोलें → वाहन/RC सेक्शन चुनें → नंबर डालकर जानकारी देखें।
3) SMS के जरिए (SMS Sand karke)
यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं है या इंटरनेट नहीं है, तो कुछ राज्यों/सिस्टम में SMS के जरिए भी वाहन संबंधी जानकारी मिल सकती है। इस मेथड के लिए आप अपने मोबाइल से निर्दिष्ट फॉर्मेट में SMS भेजते हैं और SMS चार्ज लागू हो सकते हैं।
उपयोग: SMS फॉर्मेट और नंबर स्थानीय RTO या सेवा निर्देशों के अनुसार देख लें — SMS भेजें और प्राप्त संदेश में मालिक व रजिस्ट्रेशन जानकारी पढ़ें।
Parivahan.gov.in से गाड़ी नंबर से वाहन मालिक का नाम कैसे देखें (Step-by-Step Process).
Step 1: सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर जाएं (Parivahan.gov.in)
किसी भी राज्य की गाड़ी नंबर से वाहन मालिक का नाम (Gadi Number Se Vahan Owner Name) देखने के लिए सबसे पहले आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा।
Step 2: Parivahan Sewa वेबसाइट को सर्च करें
Vehicle number se vehicle owner name aur address check करने के लिए, अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर, या लैपटॉप के इंटरनेट ब्राउज़र के सर्च बार में “Parivahan Sewa” टाइप करें और सर्च करें। सर्च रिज़ल्ट आने के बाद, नीचे दिखाए गए चित्र की तरह पहले लिंक पर क्लिक करें

Step 3: Parivahan Sewa वेबसाइट में “Online Services” पर जाएं
जब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) की आधिकारिक वेबसाइट Parivahan Sewa खुल जाए, तो आपको ऊपर दिए गए Menu Tabs में एक विकल्प दिखाई देगा — Online Services।
Step 4: “Know Your Vehicle Details” ऑप्शन चुनें
आप को इस Information Service Option पर क्लीक करना है। Click करने पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमे आपको Know Your Vehcile Details के Option पर क्लीक करना है।
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और आरटीओ ऑफिस चेक करें।

Step 5: Citizen Login पेज खुलेगा — यहाँ नया अकाउंट बनाएं
क्लिक करने से आपके सामने एक Citizen Login New Webpage open होगा। जिसमे आपको Create Account पर Click कर लेना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

Step 6: नया यूज़र रजिस्ट्रेशन करें (New User Registration)
Create Account करने पर click करने पर आपके सामने New user Registration नया Webpage Open होगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। जिसमे आपको अपने Mobile Number or Gmail id डालकर Generate Otp पर क्लीक करना है।

Step 7: OTP Verify करें और Registration पूरा करें
Generate OTP पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop-up Window खुलेगी। इसमें आपको अपने Mobile Number या Gmail ID पर प्राप्त OTP Code दर्ज करना होगा। इसके बाद Verify बटन पर क्लिक करें। जैसे ही OTP सफलतापूर्वक Verify हो जाएगा,
Step 8: Username और Password बनाकर Account Complete करें
OTP Verify करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको User Name और Password बनाने का विकल्प मिलेगा। (जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है)
अब आप अपना मनचाहा User Name और एक Strong Password दर्ज करें। ध्यान रखें कि पासवर्ड में अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर शामिल हों। सब कुछ भरने के बाद Save बटन पर क्लिक करें।

Step 9: अकाउंट बनने के बाद Back to Login पर क्लिक करें
Save बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने “THANK YOU! Citizen User has been created successfully” का मैसेज दिखाई देगा, जिसका मतलब है कि आपका Parivahan Sewa Account सफलतापूर्वक बन गया है। अब आपको नीचे दिख रहे Back to Login बटन पर क्लिक करना है,
Step 10: Know Your Vehicle Details के पेज पर लॉगिन करें
Back To Login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Know Your Vehicle Details का होमपेज खुल जाएगा। यहाँ आपको अपना Registered Mobile Number डालकर Next पर क्लिक करना है। इसके बाद अपना Password दर्ज करें और फिर Continue बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आप सफलतापूर्वक अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे।

Step 10: गाड़ी नंबर डालकर वाहन मालिक का नाम देखें
Know Your Vehicle Details में Citizen Login करने के बाद आपके सामने नीचे दिखाए अनुसार Dashboard खुल जाएगा। यहाँ आपको Enter Vehicle Registration Number वाले बॉक्स में अपनी गाड़ी का नंबर (Vehicle RC Number) — जैसे HR61Z4162 — दर्ज करना है। फिर नीचे दिए गए बॉक्स में Captcha Code भरें और अंत में “Vahan Search” बटन पर क्लिक करें।

Step 11: वाहन मालिक की जानकारी (RC Status) देखें
Vahan Search बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने उस गाड़ी नंबर से संबंधित वाहन मालिक की सभी जानकारी (RC Status Details) खुल जाएगी। यहाँ आप वाहन मालिक का नाम, वाहन का मॉडल, इंजन नंबर, रजिस्ट्रेशन की तारीख, RTO ऑफिस का नाम आदि पूरी डिटेल देख सकते हैं। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।

mParivahan App द्वारा Mobile Phone से वाहन मालिक का नाम और पता कैसे चेक करें?
Step 1 :- दोस्तों mParivahan अप्प से gadi ke Registration Number द्वारा वाहन के मालिक का पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से अपने स्मार्टफोन है। में mParivahan Download कर Install करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Step 2 :- mParivahan App Install होने के बाद इस ऐप्स को ओपन करने के बाद नीचे चित्र में दिखाए अनुसार page open होगा। जिसमे हमे सबसे पहले अपने mobile number डालकर Account Create करना होता है। यदि आपने पहले कभी mParivahan पर Login Account बना रखा है तो आप अपने Registerd Mobile Number डालकर Continue बटन पर क्लीक करे।

Step 3 :- mParivahan Registerd Mobile Number डालकर Login करने पर निचे चित्र के अनुसार होमपेज में कई ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको चित्र के अनुसार RC Dashboard सेलेक्ट करना है।
Step 4 :- RC सेलेक्ट करने के बाद आप जिस भी गाड़ी की डिटेल या information निकालना चाहते है। उसका Rc Number ( Registration Number ) Search Bar (Enter Rc Numbet to get details) में एंटर करना है।
Step 5 :- Rc Number लिखने के बाद आपको साइड में दिए गए सर्च आइकॉन बटन पर क्लिक करना है।

Step 6 :- click करने के तुरंत बाद आपके सामने Gadi Ke Number Se Vahan Owner Details आ जाएगी। जैसे
- Owner Name.
- Registering Authority.
- Vehicle Class.
- Rc Status.
- Fuel Type.
- Vehicle Age.
- Registration Date.
- Fitness Valid Upto.
- Inssurance Valid Up to.
इस प्रकार आप Mparivahan App Se Gadi Ke Owner Ki Details Check कर सकते है।
Mobile Sms द्वारा वाहन मालिक का नाम कैसे निकाले या पता करे।
दोस्तों यदि आपके पास भी स्मार्टफोन या एंड्रॉयड Phone नहीं है। तो घबराने की जरुरत नहीं है। आप अपने Keypad Phone से Sms Sand करके भी गाड़ी के मालिक की इनफार्मेशन पता कर सकते है। परन्तु ऐसा करने के लिए आपके Keypad फ़ोन में Balance का होना बहुत जरूरी है।
स्मार्ट फ़ोन में इंटरनेट नहीं होने पर आप Sms Sand कर सकते है। चलिए तो शुरू करते है। Vehicle Number Se Vehicle Owner Information Kaise Pta Kare Keypad Phone Se.
Steps 1 :- Keypad Phone Se Vahan Malik का पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Keypad Phone के मैसेज बॉक्स में जाकर new message पर जाना है।
Steps 2 :- इसके बाद Message के अंदर आपको बढे अक्षरों में VAHAN<SPACE>VEHICLE NUMBER लिख कर (उदाहरण के तौर पर VAHAN HR00B1234) 7738299899 इस नंबर पर SMS Sand करना होता है। Sms Sand करने का Charge लगभग 1 रु से लेकर 3 रु लग सकता है।
Steps 3 :- 7738299899 नंबर पर SMS Sand करने के लगभग 3 से 7 second के बाद आपके फ़ोन में Sms द्वारा वाहन मालिक की सभी information आ जायगी।
Note :-
यदि आपके पास भी जिओ फोन है तो भी आप आसानी से किसी भी राज्य के गाड़ी नंबर से उसके मालिक के नाम की जानकारी ले सकते है। Jio Phone Me Gadi Number Se Owener Detail निकालने के लिए ऊपर बताएं गए 1 पहले तरिके और 2 तरिके का उपयोग कर सकते है।
Vehicle Number से गाड़ी के मालिक का Address कैसे पता करें (ऑनलाइन)?
दोस्तों संक्षेप में साफ़ बताऊँ तो गाड़ी के नंबर से सीधे मालिक का पूरा पता ऑनलाइन नहीं मिल सकता। आप केवल उसी नंबर प्लेट से मालिक का नाम, वाहन का रजिस्ट्रेशन RTO ऑफिस/State और कुछ सीमित रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ही Parivahan या mParivahan जैसी सर्विस से देख पाएँगे।
अगर किसी एक्सीडेंट या अपराध की स्थिति में मालिक का पूरा Address या Mobile Number चाहिए तो वह जानकारी आम जनता को सीधे उपलब्ध नहीं होती—ऐसी संवेदनशील जानकारी केवल पुलिस या अधिकारिक जांच के दौरान संबंधित RTO के रिकॉर्ड से औपचारिक प्रक्रिया द्वारा प्राप्त की जा सकती है (पुलिस शिकायत/फिरौती रिपोर्ट आदि के बाद)।
सार: सामान्य यूज़र के लिए — gadi number se gadi malik ka naam व registered RTO/State निकालना संभव है; मगर पूरा पता और मोबाइल नंबर केवल आधिकारिक/कानूनी अनुरोध पर ही मिलते हैं।
नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम व पता चेक करने से संबंधित प्रश्न-उत्तर (FAQ)
Q1. गाड़ी नंबर प्लेट से गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करें?
Ans. गाड़ी की नंबर प्लेट से मालिक का नाम पता लगाने के लिए आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport & Highways) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहाँ आप अपने Vehicle Number डालकर मालिक की बुनियादी जानकारी (जैसे नाम, वाहन मॉडल, RTO ऑफिस आदि) देख सकते हैं।
Q2. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans. Gadi Number Se Malik Ka Naam देखने के लिए आप इन दो वेबसाइटों पर जा सकते हैं —
🔹 parivahan.gov.in
🔹 vahan.nic.in
Q3. क्या मोबाइल फोन से भी गाड़ी नंबर द्वारा गाड़ी के मालिक का नाम व पता देख सकते हैं?
Ans. जी हाँ ✅ मोबाइल फोन से भी आप गाड़ी नंबर द्वारा गाड़ी के मालिक का नाम और पता देख सकते हैं। इसके लिए आप mParivahan App, Vehicle Owner Information, RTO Vehicle Information, या Vahan Information जैसी ऐप्स को Google Play Store से डाउनलोड करें। फिर ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Q4. क्या कीपैड फोन से भी नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम व पता चेक कर सकते हैं?
Ans. हाँ ✅ अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है, तो आप SMS भेजकर भी गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते हैं। इसके लिए हमने ऊपर आर्टिकल में पूरा तरीका बताया है — केवल SMS के माध्यम से भी वाहन की बुनियादी जानकारी पता की जा सकती है।
Q5. क्या नंबर प्लेट से वाहन मालिक का मोबाइल नंबर मिल सकता है?
Ans. नहीं, गाड़ी के नंबर से मालिक का मोबाइल नंबर या पूरा पता नहीं देखा जा सकता। क्योंकि mParivahan App, parivahan.gov.in और vahan.nic.in जैसी सरकारी वेबसाइटें केवल वाहन की रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी (नाम, RTO, मॉडल आदि) दिखाती हैं — निजी जानकारी सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं होती।
Subject:-
Online Vehcile Number Se Vehicle Owner Details Kaise Pta Kare . | Bike And Car Vehicle Owner Details Name Kaise Pta Kare Online.| How to know Online vehicle owner details by Rc Number in Hindi. | Rc Number Se Gadi Ki Detail Kaise Nikale Online | Gadi Number Se Vahan Details Pta Kare |
निष्कर्ष :-
दोस्तों, आज की हमारी यह पोस्ट “नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम कैसे चेक करें ऑनलाइन” आपको जरूर पसंद आई होगी। इसमें हमने बताया कि कैसे आप Parivahan Portal, mParivahan App, या SMS के माध्यम से गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम और RTO जानकारी पता कर सकते हैं।
अगर यह जानकारी आपके लिए उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया ग्रुप्स में जरूर शेयर करें ताकि दूसरों को भी मदद मिल सके।
अगर आपके मन में इस विषय से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment Box में जरूर बताएं।
और ऐसी ही नई और जरूरी सरकारी योजनाओं व ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ी जानकारी के लिए हमारी Website को Subscribe या Bookmark करना न भूलें। 🙏
Read More:-
- Conductor Licenc नाम, जन्मतिथि और फ़ोन नंबर से कैसे पता करे?
- क्या आप जानते है भारत में गाड़ी की नंबर प्लेट के प्रकार व उनके ।
- Conductor Licence Download कैसे करें?
- गाड़ी की आरसी बनी है या नहीं पता करें मिंटो में।
- Vehicle Permit के प्रकार क्या आप जनते है।
- Drving Licence Print Download कैसे करें?
- Vehicle Permit Renewal कैसे करे?
- ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज व अपडेट कैसे करें?
- Haryana Roadways Bus Pass कैसे बनवाएं?
- Conductor Licence First Aid Certificate कैसे बनवाएं?





