हरियाणा में ऑनलाइन आरटीआई कैसे लगाएं? Online Haryana RTI फाइल कैसे करें?

हरियाणा में ऑनलाइन आरटीआई कैसे लगाएं? Online Haryana RTI फाइल कैसे करें?

सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा में ऑनलाइन आरटीआई आवेदन फॉर्म कैसे भरें? हरियाणा आरटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन। 

Document Required for RTI Haryana | RTI Online Application Haryana | RTI Portal Haryana Application Process | RTI Online Application Form | हरियाणा में ऑनलाइन आरटीआई लगाने की प्रोसेस | 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हरियाणा सूचना का अधिकार नियम (Right to Information Haryana) के बारें में बताएंगे। ताकि आप भी हरियाणा के किसी भी विभाग से संबंधित सुचना अपने घर बैठे Haryana RTI Act के तहत प्राप्त कर सकें। RTI Portal Haryana के द्वारा आप जिस भी विभाग पर हरियाणा में ऑनलाइन आरटीआई लगाते है उस विभाग से संबंधित जानकारी होती है उनके जवाब या जानकारी कुछ समय बाद आपको दे दी जाती है।

Haryana RTI Act 2005 क्या है?

हरियाणा सूचना का अधिकार नियम को लागु करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार पर प्रतिबंध लगाना है जिसे RTI Act 2005 के नाम से जाना जाता है जिसके तहत नागरिकों को यह अधिकार दिया गया की कोई भी नागरिक सरकारी विभागों से कोई भी जानकारी लेना चाहे ले सकता है। परन्तु नागरिक द्वारा विभाग से ली जाने वाली जानकारी तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए।

क्योकि RTI का मतलब ही Right to Information होता है। जैसे की आपके पास जो रोड बनी है उस पर कितनी लागत आई। साफ सफाई में कितना खर्चा आया। आपके विभाग में कितनी नियुक्तियां हुई? और लगने वाले कर्मचारी की सैलरी कितनी है आदि तथ्यों पर आधारित जानकारी आप Rti Act द्वारा पता कर सकते है। तो चलिए जानते है की Haryana RTI Online Application कैसे करें?

Haryana RTI Portal क्या है?

हरियाणा में ऑनलाइन आरटीआई दाखिल करने से पहले से आपको Haryana Rti Portal के बारें में अवश्य पता होना चाहिए। हरियाणा राज्य के नागरिकों के लिए ‘सूचना का अधिकार अधिनियम’ के तहत सूचना प्राप्त करने हेतु राज्य के मुख्य मंत्री द्वारा पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में Rti Haryana Portal लांच किया है। जो भी व्यक्ति Online Haryana Rti File लगाना चाहता है वह rtiharyana.gov.in portal Registration करवा सकता है।

हरियाणा में ऑनलाइन आरटीआई दाखिल करने के लिए आवश्यक डॉक्युमनेट।

  1. आरटीआई लगाने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड।
  2. आवेदन कर्ता व्यक्ति का मोबाइल नंबर।
  3. जीमेल आईडी।
  4. और व्यक्ति से संबंधित सामान्य जानकारी।

हरियाणा में ऑनलाइन आरटीआई दाखिल करने की फीस – Online RTI filing fee in Haryana.

हरियाणा राज्य के जो नागरिक आरटीआई दर्ज करवाते है ऐसे आवेदकों से हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा 10 रूपये आवेदन शुल्क लिया जाता है जिस का भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम या फिर ऑफलाइन माध्यम बैंक से चालान कटवाकर भी कर सकते है। निचे आपको हरियाणा के उन विभागों की सूची दिखाई जाएगी जिनकी आप RTI ACT के तहत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत हरियाणा सरकार के विभागों की सूची।

  • Department of Environment, Haryana
  • Department of Excise & Taxation, Haryana
  • Department of Elementary Education, Haryana
  • Department of Higher Education, Haryana
  • Department of Industrial Training & Vocational Education, Haryana
  • Department of Economic and Statistical Analysis, Haryana
  • Forests Department, Haryana
  • Department of Industries & Commerce, Haryana
  • Department of Institutional Finance & Credit Control, Haryana
  • Department of Revenue and Disaster Management, Haryana
  • Department of School Education, Haryana
  • Civil Aviation Department, Haryana and etc.
  • Department of Labour and Employment (Haryana)
  • Department of Land records & Consolidation, Haryana
  • Department of Rehabilitation, Haryana

हरियाणा में ऑनलाइन आरटीआई लगाने की प्रक्रिया। Haryana Online RTI – how to file online.

ऑनलाइन आरटीआई लगाने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा सरकार के प्रोजेक्ट पायलट के तहत जारी Official Portal RTI Portal Haryana पर जाना है जिसका लिंक इस प्रकार है आरटीआई पोर्टल हरियाणा

चरण 1 : RTI Portal Haryana के Official Website पर जाने के बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार Home Page ओपन होगा।

हरियाणा में ऑनलाइन आरटीआई आवेदन कैसे भरें?

चरण 2  : जिसमे आपको मेनू बार के अंदर For Citizen का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको For Citizen वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Citizen Login वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

Haryana RTI Act 2005 क्या है?

चरण 3 : Citizens Login करने पर आपके सामने Login Registered Applicant का एक नया वेबपेज ओपन होगा .

चरण 4 : यदि आप पहले ही Rti Haryana Portal पर रजिस्टर्ड है तो आपको अपनी User Id और Password डालकर Login पर क्लिक करना है।

चरण 5 : यदि आप Rti Login पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको एक नए यूजर के तौर पर RTI New User Registration Haryana के विकल्प पर क्लिक करना है l

RTI New User Registration Haryana

हरियाणा में ऑनलाइन आरटीआई लगाने की प्रक्रिया।

चरण 6 : जैसे ही आप New User Registration पर क्लीक करेंगे, तो आपके सामने Citizen Registreation का फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपने Mobile Number और कैप्चा कोड डालकर Submit कर देना है l

RTI Citizen Registreation HARYANA

चरण 7 : जैसे ही आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक Verify OTP Screen खुल जाएगी। इसके साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर one time password आएगा। आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार otp दर्ज करके Verify Otp पर क्लीक करना है।

RTI User Registration Form Haryana

चरण 8 : Verify Otp पर क्लीक करने के बाद आपके सामने RTI User Registration Form Haryana ओपन हो जाएगा। जैसा निचे दिखाया गया है।

चरण 9 : हरयाणा आरटीआई यूजर रजिस्ट्रेशन करते समय आपको फॉर्म के अंदर निम्नलिखित जानकारी भरनी है जो की इस प्रकार है

  • आवेदन कर्ता का नाम
  • Father Name
  • आधार कार्ड पर जो एड्रेस है वही दर्ज करना है।
  • Area Pin Code
  • Gmail id.
  • Identity Proof:- में आप Pan Card, AAdhar Card, Voter Card में से एक को सेलेक्ट कर सकते है।
  • Upload Identity Proof के अंदर आपको वही डॉक्यूमेंट अपलोड करना है जो Identity Proof वाले ऑप्शन में Select किया है।
  • इसके बाद User Id के अंदर Identity Proof / Aadhar Card Number नंबर दर्ज करना है।
  • Password के अंदर आपको Rti Login Portal के Password Generate करने है।
  • और अंत में दिए गए Captcha code दर्ज करके Submit पर क्लीक करना है।

Haryana RTI कैसे लगाते हैं | हरियाणा आरटीआई डालने का सही तरीका। 

Haryana RTI कैसे लगाते हैं | हरियाणा आरटीआई डालने का सही तरीका।

चरण 10 : इसके बाद आपकी Haryana Rti Portal की Registration ID बन जाएगी, और Login करने के लिए होम पेज पर आना है

चरण 11 : Home Page पर आने के बाद User Id और Password डालकर Login कर लेना है l जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

Login Right to Informantion Haryana

चरण 12 : Login करने के बाद आपके सामने Right to Informantion Haryana दर्ज करने का फॉर्म ओपन हो जाएगा जैसा की निचे दिखाया गया है।

चरण 13 : अब आप जिस भी Department कि सूचना Rti के तहत प्राप्त करना चाहते हैं, उस डिपार्टमेंट को सेलेक्ट कर लेना है। अब आप से फॉर्म के अंदर जो भी इनफार्मेशन पूछी गयी वह सभी जानकारी आपको सही दर्ज करनी है।

चरण 14 : हरियाणा आईटीआई ऑनलाइन एप्लीकेशन दर्ज करते समय यदि आपके पास लिखित में कोई डॉक्यूमेंट है तो आप उस Document को Scan करके अपलोड कर सकते है,

हरियाणा आईटीआई ऑनलाइन एप्लीकेशन दर्ज कैसे करें?

चरण 15 : इसके Contact Details व Payment Details के विकल्प आते है। जैसा की निचे दिखाया गया है आपको अपना एड्रेस व अन्य जानकारी भरना है

चरण 16 : और फिर Pay Mode वाले विकल्प पर जाकर e-payment  or फिर select Bank पर जाकर अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करके निचे दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करके Save वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है।

RTI Online Haryana Filling process in hindi

चरण 17 : Save पर क्लीक करने के बाद आप Rti Haryana Online Payment वाले ऑप्शन पर चले जाएंगे। और  फीस पेमेंट कर देनी है इस प्रकार से आपकी RTI Online Haryana Filling करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी l और Rti Filling Process होने के बाद आपको प्रिंट आउट निकाल लेना है।

हरियाणा में ऑनलाइन आरटीआई स्टेटस कैसे चेक करें? Check Haryana Rti Status.

RTI Portal Haryana पर आपके द्वारा दाखिल की गई Haryana RTI Online Status चेक करने की सुविधा भी उपलबध है l

  • इसके लिए आपको फिर से RTI Citizens Login करने के Homepage पर जाना हैl और अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Homepage पर ही RTI Application Status Haryana Check करने का ऑप्शन दिख जाएगा। आपको इस पर क्लीक करना है।
  • क्लिक करने के बाद Application Status Of RTI Haryana शो हो जाएगा l

हरियाणा में ऑनलाइन आरटीआई लगाने के बाद रिपोर्ट कितने दिन में मिल जाती है?

हरियाणा में ऑनलाइन आरटीआई दर्ज करने के बाद लगभग 30 दिनों के अंदर ही पब्लिक इंफॉर्मेशन ऑफिसर के द्वारा जवाब दे दिया जाता है।

Haryana RTI ACT 2005 से संबंधित ऑफिसियल वेबसाइट। 

Official Website क्लिक करें
Citizens Login क्लिक करें
Haryana Rti Act In Hindi Pdfक्लिक करें
Download Haryana Rti Reportक्लिक करें 
Department user login क्लिक करें 
निष्कर्ष :-

हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हरियाणा में आरटीआई ऑनलाइन डालने की सारी जानकारी आपके साथ सांझा की है उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपका भी RTI Online Application Form से संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएगा और हमारे इस लेख को शेयर जरूर करियेगा। धन्यवाद।

हरियाणा में आरटीआई आवेदन दाखिल करने से संबंधित प्रश्न – उत्तर. FAQS.

हरियाणा में आरटीआई आवेदन कैसे दाखिल करें?

हरियाणा में आरटीआई आवेदन करने के लिए कोई भी व्यक्ति rtiharyana.gov.in के पोर्टल पर आवेदन कर सकता है। और अपने राज्य, जिले, गांव, शहर में हो रहें विकास कार्य का ब्यौरा प्राप्त कर सकता है। आरटीआई पोर्टल के शुरू होने से राज्य के नागरिकों को सूचना प्राप्त करना आसान हो जाएगा।

आरटीआई एक्ट क्या है?

आरटीआई का मतलब सूचना का अधिकार है। यह भारत की संसद का एक अधिनियम है जो नागरिकों के सूचना के अधिकार के संबंध में नियम और प्रक्रियाएं निर्धारित करता है। सूचना का अधिकार अधिनियम नागरिकों को सरकार द्वारा रखी गई जानकारी तक पहुँचने का अधिकार देता है, सूचना का अधिकार अधिनियम के बारे में अधिक जानने में रुचि रखते हैं, तो आप भारत सरकार की वेबसाइट या राज्य सूचना आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

आरटीआई आवेदन प्राप्त होने के कितने दिन के अंदर जवाब देना होता है।

पीआईओ को आपके आरटीआई आवेदन प्राप्त होने के 30 दिनों के भीतर उसका जवाब देना होगा। यदि पीआईओ आपके आरटीआई आवेदन का 30 दिनों के भीतर जवाब नहीं देता है, तो आप राज्य सूचना आयोग में अपील दायर कर सकते हैं।

हरियाणा में आरटीआई दाखिल करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

हरियाणा में आरटीआई आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट https://rtiharana.gov.in/ है। इस वेबसाइट पर आप आरटीआई आवेदन पत्र भर सकते हैं, आरटीआई आवेदन पत्र का स्वरूप देख सकते हैं, आरटीआई आवेदन पत्र का ट्रैक कर सकते हैं और कला से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 Read More:

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।