Haryana Roadways Ticket Print 2025 में कैसे निकाले? सिर्फ कुछ स्टेप के साथ।

Haryana Roadways Book Ticket Print कैसे निकाले ऑनलाइन सिर्फ कुछ स्टेप के साथ .

Haryana Roadways Ticket Print Download कैसे करे ?

आज हम आपको बताने वाले है की आप अपना Haryana Roadways Ticket Print आप घर बैठे केवल कुछ स्टेप को ध्यान में रखकर कैसे निकाल सकते है। इसके आलावा इसका प्रिंट निकलने के आपको किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। हरयाणा रोडवेज बसों में लम्बी दुरी की यात्रा करने के लिए आपको haryana bus ticket booking Print की आवश्यकता पड़ती है।

लेकिन कभी कभी किसी कारणवश से Ticket Print के खो जाने और गिला हो जाने पर या फिर फट जाने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। आज का हमारा आर्टिकल Haryana roadways e ticket Print केवल इसी संबंध में है जिसमे आज हम आपको इसके दोबारा से प्रिंट निकालने के बारे में बताएँगे। इसके लिए आपको हमारे पेज के अंत तक बने रहना है।

Haryana Roadways Ticket Print कैसे निकालें?  

WhatsApp Group Join Now

दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की किसी भी राज्य की सरकारी या निजी बसों में सफर करने के लिए एक वैलिड e-TICKET की जरूरत पड़ती है। आमतौर पर कम दुरी की यात्रा करने के लिए तो हम बस में ही कंडक्टर द्वारा दी गयी टिकट का प्रयोग करके यात्रा कर सकते है। लेकिन कभी कभी लम्बी दुरी की यात्रा करने के लिए सीट न बस में सीट न मिलने की वजह से भरी परेशानी का सामना करना पड़ता  है।

ऐसी स्थिति में यदि आपके पास एक पंजीकृत टिकट हो तो आपको इस टिकट के माध्यम से सीट उपलब्ध कराई जाती है।  ताकि आप आराम से अपनी यात्रा का आनंद ले सके।  इसके लिए आपको e-TICKET Bus Booking Print करना पड़ता है। 

Haryana Roadways Ticket Print के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स :

हरयाणा रोडवेज बस हेतु यात्रा के लिए बनवाई गई टिकट का Re -Print निकालने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जो की  इस प्रकार है:-

  1. यात्री का ईमेल आईडी
  2. वैलिड मोबाइल नंबर।
  3. e-TICKET के PNR नंबर इत्यादि।

Haryana Roadways Book Ticket Print करने की जानकारी।

योजनाHaryana Roadways Bus Ticket Print
आर्टिकल का उद्देश्यHaryana Bus Ticket Print Download
राज्यहरियाणा
वर्ष 
लाभार्थी हरियाणा के नागरिक
Official Website https://hartrans.gov.in/
CategoryHaryana Roadways

Haryana Roadways Book Ticket Print निकालने की प्रक्रिया स्टेप By स्टेप:-

Booked E-Ticket Print Download करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया बहुत ही आसान स्टेप के साथ निम्न प्रकार से है :-

स्टेप 1.

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन ,लैपटॉप और कंप्यूटर से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट  hartrans.gov.in को सर्च कर लेना है इसके बाद आपके सामने  जो पेज ओपन होगा जिसमे आपको e-Booking के विकल्प पर क्लिक करना है जैसा की निचे चित्र में दिखया गया है

WhatsApp Group Join Now

Haryana Roadways Ticket Print 2025 में कैसे निकाले? सिर्फ कुछ स्टेप के साथ।

स्टेप 2 .

e-Booking के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Re-print booked e-ticket के ऑप्शन पर क्लिक करना है  जिसके बाद आपके सामने एक नया  पेज खुल जायेगा जैसा की निचे चित्र मे दिखाया गया है

Haryana Roadways Ticket Print 2025 में कैसे निकाले? सिर्फ कुछ स्टेप के साथ।

स्टेप 3 .

 इसके बाद आपके सामने Reprint/Know status of eTicket से सम्बंधित एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर,Email और PNR नंबर भरने हैं  और SUBMIT  के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है

Haryana Roadways Ticket Print 2025 में कैसे निकाले? सिर्फ कुछ स्टेप के साथ।

स्टेप 4 .

WhatsApp Group Join Now

SUBMIT के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपके सामने आपकी eTicket से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी का विवरण दिया मिलेगा। इसी पेज में जब आप ऊपर दायी और PRINT E -TICKET का एक ऑप्शन मिलेगा। जहा से आप अपना टिकट का प्रिंट निकाल सकते है. या फिर उसका पीडीऍफ़ प्रारूप तैयार कर उसको अपने पास  संभाल कर रख सकते है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Haryana Roadways Ticket Print 2025 में कैसे निकाले? सिर्फ कुछ स्टेप के साथ।

निष्कर्ष :-

तो इस प्रकार से आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको हरयाणा रोडवेज बस Book E-Ticket Re -Print निकालने के बारे में बहुत ही साधारण सटेप के साथ जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दि गयी जानकारी पसंद आयी होगी। Haryana Roadways Book Ticket Print निकालने में आपको कोई समस्या है। तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। धन्यवाद्।

Haryana Roadways Bus Ticket Print से संबंधित प्रश्न उत्तर। FAQS.

Haryana Roadways Ticket Print कैसे निकाले?

जिन भी यात्रियों ने हरियाणा राज्य परिवहन की बस से  यात्रा करने के लिए Ticket Online Book की है। वह हरयाणा रोडवेज की ऑफिसियल वेबसाइट https://ebooking.hrtransport.gov.in/ पर विजिट करके। Re-print booked e-ticket वाले विकल्प पर क्लीक करके अपनी टिकट का प्रिंट आउट निकाल सकते है। 

हरियाणा राज्य परिवहन बस टिकट प्रिंट डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट।

हरयाणा रोडवेज की ऑफिसियल वेबसाइट https://ebooking.hrtransport.gov.in/ पर विजिट करके

WhatsApp Group Join Now

Read More :-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment