Haryana Nrega Payment List Check 2025. यहां से करें नरेगा नई पेमेंट लिस्ट चेक।

Online NREGA Payment List 2023 कैसे चेक करे? यहां से करें नरेगा नई पेमेंट लिस्ट चेक ।

हरियाणा नरेगा नई पेमेंट लिस्ट चेक ऑनलाइन कैसे देखें ?

Haryana Nrega Payment List देखे:-  नमस्कार दोस्तों ! आज के इस आर्टिकल में हम एक महत्वपूर्ण विषय के बारे में चर्चा करने वाले है। जिंसमे आज इस  आर्टिकल के माध्यम से हम अवगत कराएंगे की आप अपना Haryana Nrega Payment List Check कैसे करे एवं नरेगा योजना के उद्देश्य क्या है। तो दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल “हरियाणा नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक “ के अंत तक बने रहे जिससे की आप भी अपना Haryana Nrega New Payment List Check कर सके और योजना से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को जान कर लाभ प्राप्त कर सके।

नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक ऑनलाइन । Narega Yojna Payment?

भारत सरकार “महात्मा गाँधी राष्टीय रोजगार गारंटी अधिनियम” के तहत देश के विभिन्न राज्यों के ग्रामीण नागरिको जो आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग से संबंध रखते है को साल में 100 कार्य उपलब्ध करने की गारंटी देती है। इस योजना से देश के कमजोर वर्ग के नागरिक जो बेरोजगारी के चलते अपनी आजीविका चलने में असमर्थ है सरकार उन्हें रोजगार प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करती है। नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक ऑनलाइन के लिए आप हमारे आर्टिकल के अंत तक बने रहे ।

MNREGA Payment Details Check Online.

आर्टिकल का नामHaryana Nrega Payment List Check
योजना शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
विभागग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
साल
पेमेंट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीयोजना में कार्य करने वाले नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

हरियाणा नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे?

WhatsApp Group Join Now

नरेगा द्वारा पेमेंट की सूचि नरेगा पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से जारी की जाती है। नरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य देश के आवेदन करने वाले नागरिको को इस योजना के तहत दी जाने वाली पेमेंट की जानकारी प्रदान करना है। सरकार द्वारा अब सभी राज्यों के नागरिक जिन्होंने इस योजना के तहत काम किया है। उनके काम और उनकी हाजरी के आधार पर सरकार पेमेंट की पूरी जानकारी अब नागरिको को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो सकेंगी।

इस योजना से एक फायदा यह भी मिलेगा की अब पेमेंट से संबधित और नागरिको द्वारा किये गए कार्य के डाटा में किसी प्रकार की गलती की कोई गुंजाईश नहीं होगी। और इससे नागरिको को सरकार द्वारा किये जाने वाले भुगतान में भी आसानी होगी। अब सरकार द्वारा काम करने वाले नागरिको के कार्य और पेमेंट सम्बन्धी विवरण नरेगा पोर्टल पर ही उपलब्ध है। जहा से नागरिक अपनी पेमेंट सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Haryana NREGA Payment List online check कैसे करें? Online NREGA Payment लिस्ट.

नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक करने के लिए आप हमारे द्वारा उल्लेखित सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करे और अपनी Haryana Nrega Payment List आसानी से चेक करे।

STEP :1

  • ब्राउज़र से ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in खोले ।
  • GRAM  PANCHAYAT  ऑप्शन पर क्लिक करे
  • GENERATE REPORTS पर क्लिक करे।
  • जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

नरेगा नई पेमेंट लिस्ट चेक ऑनलाइन करें।

WhatsApp Group Join Now

STEP:2

  • सभी STATE की सूचि ओपन होगी
  • अपना STATE सेलेक्ट करे ।
  • जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

नरेगा नई पेमेंट लिस्ट चेक ऑनलाइन कैसे देखें ?

STEP :3

  • FINANCIAL YEAR – वर्तमान वर्ष
  • उम्मीदवार का DISTRICT , BLOCK , PANCHAYAT
  • क्लिक PROCEED बटन ।
  • जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

pmay mgnrega payment LIst Check nrega payment list

STEP :4

  • R3. WORK पर जाएँ ।
  • क्लिक ऑप्शन 3. Consoliodate Report of Payment to Worker
  •  जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
WhatsApp Group Join Now

 नरेगा पेमेंट की सूची कैसे देखें?

STEP :5

  • ग्राम पंचायत जॉब कार्ड सूची ओपन होगी
  • उमीदवार का चयन करे
  • जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Online NREGA Payment List देखे।

इस प्रकार आप अपने घर बैठे मोबाइल फ़ोन ,या कंप्यूटर , लैपटोप द्वारा nrega.nic.in वेबसाइट पर जाकर देश के लगभग सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की नरेगा जॉब कार्ड पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। Online Haryana Nrega Payment List चेक ऑनलाइन कर सकते है

Online Haryana Nrega Payment List Check चेक करने से सम्बंधित प्रश्न के उत्तर ( FAQs )

Q.1  नरेगा में पेमेंट भुगतान करने का प्रोसेस क्या है?

Ans.1  नरेगा पेमेंट का भुगतान सरकार द्वारा डायरेक्ट लाभार्थी के खाते में कर दिया जाता है।

Q.2 क्या हम Online NREGA Payment देख सकते है?

WhatsApp Group Join Now

Ans.2  हाँ, आप ऑनलाइन हरियाणा मनरेगा भुगतान देख सकते हैं. इसके लिए आपको मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको “भुगतान” टैब पर क्लिक कर हरियाणा राज्य, जिले, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन करना होगा. इसके बाद आप अपने भुगतान की जानकारी देख सकते हैं.

Q.3  Online NREGA Payment लिस्ट सम्बंधित जानकारी कैसे पता करे ?

Ans.3  इसके लिए आपको मनरेगा योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर नरेगा योजनना के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करके नरेगा पेमेंट से जुडी जांनकारी प्राप्त कर सकते है।

Q.4  नरेगा योजना के तहत में कितना पैसा बढ़ाया गया है ?

Ans.4  नरेगा योजना के तहत 2023 में प्रतिदिन कार्य की मजदूरी को 182 रूपये से बढ़ाकर 202 रूपये कर दिया गया है.

Q5. मनरेगा का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: MNREGA Full Form in Hindi – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है।

Q6. NREGA Job Card के Helpline Number क्या है?

Ans. नरेगा जॉब कार्ड पेमेंट लिस्ट से संबंधित आपको अब भी कोई समस्या है तो आप हेल्पलाइन नंबर 1800111555 पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

Q7. Haryana Nrega Payment List में नाम कैसे देखे

Ans. हरियाणा मनरेगा भुगतान सूची देखने के लिए, आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर विजिट करके चेक कर सकते है। या फिर आप अपने नजदीकी अपने ग्राम पंचायत या मनरेगा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. वे आपको भुगतान सूची में अपना नाम देखने में मदद कर सकते हैं.

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट ” ऑनलाइन हरियाणा नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक । Online Haryana Nrega Payment List यहाँ से देखें” चेक करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

Read More:-

  1. सरल हरियाणा अकाउंट पंजीकरण। 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment